महापौर व नगरायुक्त से मिला पूर्वांचल सांस्कृतिक सभा का प्रतिनिधिमंडल
- सहारनपुर में महापौर व नगरायुक्त से मिलने जाते पूर्वांचल सांस्कृतिक सभा के पदाधिकारी।
सहारनपुर। पूर्वांचल सांस्कृतिक सभा का एक प्रतिनिधिमंडल छठ पर्व की तैयारियों पर मानकमऊ स्थित छठ घाट पर साफ-सफाई, बेरिगेटिंग की समुचित व्यवस्था कराये जाने को लेकर महापौर डा. अजय सिंह व नगरायुक्त संजय चैहान से मिला। पूर्वांचल सांस्कृतिक सभा के पदाधिकारियों ने अवगत कराया कि 5 नवम्बर से 7 नवम्बर तक चलेगा। यह पर्व बड़ी धूमधाम से व श्रद्धा व उल्लास के साथ पूर्वांचलवासियों द्वारा मनाया जाता है। उन्होंने कहा कि यह पर्व तीन दिवस तक लगातार चलता है।
प्रतिनिधिमंडल ने बताया कि मानकमऊ स्थित छठ घाट पर साफ-सफाई, बेरिगेटिंग, लाईटिंग आदि का कार्य नगर निगम द्वारा प्राथमिकता पर कराया जाये ताकि महिलाओं व बच्चों सहित श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की कोई परेशानी न हो। महापौर डा. अजय सिंह व नगरायुक्त संजय चैहान ने सभा पदाधिकारियों को आश्वस्त किया कि घाट पर समुचित साफ सफाई, लाईट, टैन्ट आदि का विशेष प्रबन्ध कराया जायेगा। इस पवित्र त्यौहार में किसी भी श्रद्धालु को कोई परेशानी नहीं होने दी जायेगी। प्रतिनिधिमंडल में संस्थापक राममूरत यादव, जिलाध्यक्ष आर.पी. यादव, हरिशरण तिवारी, महातम यादव, गुडडू तिवारी, अवधेश तिवारी, जयराम प्रजापति, राजा यादव, विशालदीप, अनिल गिरी, राकेश राणा, रामाशंकर सिंह, अशोक कुशवाहा, उपेन्द्र यादव आदि शामिल रहे।