इस्लामिक स्कॉलर के प्रतिनिधिमंडल ने जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन

सहरनपुर। इस्लामिक स्कॉलर के प्रतिनिधिमंडल ने दिल्ली में साहिल नामक मुस्लिम युवक द्वारा हिंदू लड़की साक्षी की बेरहमी से की गई हत्या के मामले में जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर फास्ट ट्रैक कोर्ट बनाकर जल्द से जल्द आरोपी साहिल को फांसी की सजा दिलाने की मांग की गई।

इस्लामिक स्कॉलर का प्रतिनिधिमंडल कारी अबरार जमाल के नेतृत्व में जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचा जहां उन्होंने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर बताया कि विगत दिनों दिल्ली में साहिल नामक मुस्लिम युवक द्वारा हिंदू लड़की साक्षी का बेरहमी से कत्ल किए जाने की घटना ने पूरी इंसानियत को शर्मशार कर दिया है। उनका कहना था कि कुछ मुस्लिम लड़के हिंदू लड़कों की रूपरेखा बनाकर पहले उनका शोषण करते हैं तथा बाद में उनका कत्ल कर देते हैं।

उनका कहना था कि कुछ दिनों पूर्व भी एक लड़की श्रद्धा का कत्ल हुआ था। ऐसे मामलों में संलिप्त लोगों को फास्ट ट्रैक कोर्ट बनाकर जल्द फांसी की सजा दिलाई जाए ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं पर अंकुश लग सके। प्रतिनिधिमंडल में विभाग संयोजक बाबर अली, अनस फरीदी, जिला संयोजक फयाज मलिक आदि शामिल रहे।


विडियों समाचार