समस्याओं के निदान की मांग को लेकर जिला व्यापार मण्डल का शिष्टमंडल
- सहारनपुर में जीएसटी के सहायक आयुक्त को ज्ञापन सौंपते व्यापारी।
सहारनपुर। उ.प्र.उद्योग व्यापार मण्डल का एक शिष्ट मंडल जिलाध्यक्ष शीतल टण्डन के नेतृत्व में केन्द्रीय वस्तु एवं सेवाकर (जीसीएसटी) के सहारनपुर मण्डल के नवान्गतुक सहायक आयुक्त एस.के. अग्रवाल से उनके आवास विकास स्थित कार्यालय में मिला और व्यापार मण्डल की ओर से उनका स्वागत और पुस्तक भेंट कर विभिन्न विभागीय समस्याओं के बारे में व्यापक चर्चा की।
व्यापारी प्रतिनिधियों ने शिकायत की कि सीजीएसटी विभाग द्वारा बड़ी संख्या में व्यापारियों को तकनीकी कमी व अनावश्यक जानकारियों के लिए नोटिस भेजे जा रहे हैं, साथ ही विभाग द्वारा विक्रेता व्यापारी द्वारा जीएसटी विभाग को कर अगर जमा नहीें कराया जाता है तो विभाग द्वारा क्रेता व्यापारी से जीएसटी के साथ ब्याज व 15 प्रतिशत का अर्थदण्ड लगाकर वसूला जा रहा है, जबकि व्यापार मण्डल की मांग है कि विक्रेता व्यापारी ने अगर विभागीय नियमों का उल्लंघन किया है तो इसका दण्ड उसी को मिलना चाहिए। इसको लेकर सभी टेऊड के व्यापारियों में असमंजस्य और असंतोष की स्थिति बन रही है।
शिष्टमंडल ने मांग की कि मामूली तकनीकी गलती के कारण व्यापारियों को अनावश्यक परेशान नहीं किया जाना चाहिए, क्योंकि इन कमियों मेें व्यापारियों की कर अपंवचना की कभी मंशा नहीं रहती है, इसी को लेकर 01 जुलाई 2017 से देश में लागू जीएसटी प्रणाली के सरलीकरण व टैक्स की दरों में कटौती करने की व्यापार मण्डल लगातार मांग कर रहा है। सहायक आयुक्त ने व्यापारी प्रतिनिधियों को आश्वस्त किया कि उनका विभाग व्यापारियों का पूरा सम्मान करता है और उनके प्रति विभाग का रूख सकारात्मक है और मामूली तकनीकी गलती जिसमें करअपवंचना की मंशा नहीं है, उन मामलों में विभाग व्यापारियों के प्रति हमेशा सकारात्मक रूख रखता है। शिष्टमण्डल में प्रमुख रूप से जिलाध्यक्ष शीतल टण्डन, जिला महामंत्री रमेश अरोडा, जिला कोषाध्यक्ष राजीव अग्रवाल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष बलदेव राज खुंगर, जिला संयोजक कर्नल संजय मिडढा, जिला मंत्री अशोक मलिक, किशोर मानकटला व ओ.पी.अरोड़ा व्यापारी प्रतिनिधि शामिल रहे।
