नगर और 32 गांवों की समस्याओं को लेकर पार्षदों का प्रतिनिधिमंडल मेयर और नगरायुक्त से मिला
- सहारनपुर में नगरायुक्त को ज्ञापन सौंपता पार्षदों का प्रतिनिधिमंडल।
सहारनपुर। नगर और 32 गांवों की जनसमस्याओं को लेकर पार्षद और कार्यकारिणी सदस्य मंसूर बदर के नेतृत्व में पार्षदों के एक प्रतिनिधिमंडल ने मेयर डॉ. अजय कुमार सिंह और नगर आयुक्त शिपू गिरि से मुलाकात की। प्रतिनिधिमंडल ने नगर में सफाई कर्मचारियों की भारी कमी, बंद पड़ी स्ट्रीट लाइट्स, जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्रों में हो रही देरी और आवारा कुत्तों के बढ़ते आतंक जैसी समस्याओं को लेकर ज्ञापन सौंपा।
पार्षद मंसूर बदर ने बताया कि वार्ड-43 सहित नगर और 32 गांवों में सफाई कर्मचारी बेहद कम हैं। उनके वार्ड में 19 कर्मचारी या तो सेवानिवृत्त हो चुके हैं या दिवंगत हो चुके हैं, जबकि कार्यरत केवल 15 कर्मचारी ही पूरे क्षेत्र की सफाई व्यवस्था संभाल रहे हैं। वहीं, हजारों की संख्या में स्ट्रीट लाइटें बंद हैं, जिससे रात्रिकालीन दुर्घटनाओं का खतरा बढ़ गया है। पार्षद समीर अंसारी, सईद सिद्दीकी और महमूद ने भी सफाई व्यवस्था को मजबूत करने की मांग उठाई।
पार्षद गुलजेब खान, जफर अंसारी और इजहार मंसूरी ने स्ट्रीट लाइटों की खराब स्थिति को तत्काल सुधारने की बात कही। पार्षद रईस पप्पू, आसिफ अंसारी, मेनपाल जी, डॉक्टर मंसूर और एडवोकेट जावेद ने बरसात के बाद आउटर कॉलोनियों में जलभराव और टूटी सड़कों की मरम्मत का मुद्दा उठाते हुए पत्र सौंपा।
नगर आयुक्त शिपू गिरि ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वासन दिया कि सभी समस्याओं का शीघ्र समाधान किया जाएगा। इस मौके पर कमाल मलिक, बाबा नवाब, जाकिर, बिलाल अंसारी, इमरान मंत्री और नय्यर जुबैरी भी मौजूद रहे।
