बकाया गन्ना मूल्य भुगतान की मांग को लेकर डीएम से मिला भाकियू का प्रतिनिधिमंडल

बकाया गन्ना मूल्य भुगतान की मांग को लेकर डीएम से मिला भाकियू का प्रतिनिधिमंडल
  • सहारनपुर में भाकियू की मासिक बैठक को सम्बोधित करता वक्ता।

सहारनपुर [24CN]। भारतीय किसान यूनियन के प्रतिनिधिमंडल ने बकाया गन्ना मूल्य भुगतान की मांग को लेकर प्रदेश उपाध्यक्ष चौ. विनय कुमार के नेतृत्व में जिलाधिकारी अखिलेश सिंह से मुलाकात की तथा बजाज शुगर मिल गांगनोली से किसानों का बकाया गन्ना मूल्य भुगतान अविलम्ब कराए जाने की मांग की।

इससे पूर्व कलक्ट्रेट परिसर में भाकियू की मासिक बैठक को सम्बोधित करते हुए प्रदेश उपाध्यक्ष चौ. विनय कुमार ने कहा कि केंद्र व उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकारों की किसान विरोधी नीतियों के चलते अन्नदाता किसान परेशान है। किसान पिछले छह माह से कृषि कानूनों के खिलाफ लगातार आंदोलन कर रहा है परंतु भाजपा सरकारों द्वारा किसानों की आवाज को अनसुना किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि चीनी मिलों द्वारा अभी तक किसानों का बकाया गन्ना मूल्य भुगतान नहीं किया गया है तथा जिले में किसान सहकारी समितियों द्वारा किसानों को खाद उधार नहीं दिया जा रहा है जिस कारण किसानों के सामने अपनी फसल को बचाने का संकट खड़ा हो गया है।

उन्होंने कहा कि जब तक चीनी मिलों द्वारा किसानों का बकाया गन्ना मूल्य भुगतान नहीं किया जाता तब तक किसानों को सहकारी समितियों से खाद उधार दिलाया जाना चाहिए ताकि किसान अपनी फसलों को बचा सकें। मासिक बैठक में जिलाध्यक्ष चौ. चरणसिंह, मंडल महासचिव जगपाल सिंह, चौ. रघुवीर सिंह, जिला महासचिव अशोक चौधरी, सोनू, संजय, राजवीर सिंह, अजय काम्बोज आदि सहित भारी संख्या में किसान मौजूद रहे।


विडियों समाचार