भाकियू बेदी के प्रतिनिधिमंडल ने सौंपा ज्ञापन

- सहारनपुर में ज्ञापन सौंपने जाते भाकियू बेदी के पदाधिकारी।
सहारनपुर [24CN] । भारतीय किसान यूनियन बेदी के प्रतिनिधिमंडल ने बढ़ती महंगाई के विरोध में राष्ट्रपति को सम्बोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपकर बढ़ती महंगाई पर अंकुश लगाने तथा तीनों किसान विरोधी काले कानूनों को वापस लिए जाने की मांग की। भारतीय किसान यूनियन बेदी के पदाधिकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल बेदी के नेतृत्व में एकत्र होकर जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे जहां उन्होंने राष्ट्रपति को सम्बोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपकर बताया कि भाजपा की केंद्र सरकार द्वारा लागू किए गए तीनों कृषि कानून किसान विरोधी हैं जिससे देश का किसान बर्बाद हो जाएगा तथा केवल खेतिहर मजदूर बनकर रह जाएगा।
उन्होंने तीनों तीनों काले कृषि कानूनों को वापस लिए जाने की मांग की। जिलाध्यक्ष तौहिद अली ने कहा कि केंद्र व उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकारों की गलत नीतियों की वजह से दिन प्रतिदिन महंगाई बढ़ रही है जिसकी वजह से आम व गरीब आदमी का जीना दूभर हो गया है। उन्होंने कहा कि डीजल, पेट्रोल व रसोई गैस की कीमतों को कम करने के लिए उन्हें जीएसटी के दायरे में लाया जाए ताकि आम जनता को राहत मिल सके।
ज्ञापन सौंपने वालों में राष्ट्रीय महासचिव नौशाद राव, राष्ट्रीय सचिव राव रियाज, राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रतिनिधि राहुल शर्मा, प्रदेश उपाध्यक्ष प्रवीण चौधरी, मंडल अध्यक्ष कमाल नासिर, जिलाध्यक्ष प्रतिनिधि नसीबुर्रहमान, जिला सचिव नदीम, देवबंद विधानसभा प्रभारी, मन्नान मलिक, युवा प्रदेश सचिव राव नावेद, युवा महानगर अध्यक्ष करण खरबंदा, सैक्टर सचिव नौशाद अंसारी, सैक्टर अध्यक्ष दानिश, असगर, सुंदर शर्मा आदि शामिल रहे।