अखिल भारतीय गुर्जर महासभा के प्रतिनिधिमंडल ने सोंपा ज्ञापन

अखिल भारतीय गुर्जर महासभा के प्रतिनिधिमंडल ने सोंपा ज्ञापन

सहारनपुर में ज्ञापन देने जाता गुर्जर आर्मी का प्रतिनिधिमंडल।

सहारनपुर [24CN] । अखिल भारतीय गुर्जर महासभा व गुर्जर आर्मी के प्रतिनिधिमंडल ने प्रधानमंत्री को ज्ञापन भेजकर वाहनों पर जातिसूचक शब्द हटाने के निर्णय को स्वागत योग्य कदम बताते हुए भारतीय सेना में गुर्जर रेजीमेंट बनाने की मांग की। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत अखिल भारतीय गुर्जर महासभा व गुर्जर आर्मी के पदाधिकारी राष्ट्रीय उपाध्यक्ष चौ. वीरेंद्र गुर्जर के नेतृत्व में एकत्र होकर जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे जहां उन्होंने प्रधानमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपकर बताया कि भारतीय सेना में अंग्रेजों द्वारा जाति के आधार पर बनाई गई रेंजीमेंट आजादी के बाद आज भी चली आ रही है। केंद्र व राज्य सरकारों द्वारा नौकरी व अन्य कार्यों के लिए मांगे जाने वाले आवेदन पत्रों में जाति का कॉलम होता है जो सरकारी तंत्र में जातिवाद व हीनभावना को बढ़ावा देता है।

उन्होंने सरकार से मांग की कि सबसे पहले सेना में जाति के आधार पर बनाई गई रेजीमेंट को समाप्त किया जाए और सरकार द्वारा मांगे जाने वाले आवेदन पत्रों से जाति का कॉलम हटाया जाए। जब तक सरकार यह कदम नहीं उठाती तब तक प्रधानमंत्री द्वारा दिए गए जातिसूचक आदेश पर रोक लगाई जाए। यदि 22 मार्च तक इस दिशा में सरकार ने कोई ठोस कार्यवाही नहीं की तो लाखों की संख्या में गुर्जर नई दिल्ली में जंतर-मंतर पर एकत्र होकर अपने महापुरूषों द्वारा दिए गए बलिदान के सम्मान में भारतीय सेना में गुर्जर रेजीमेंट बनाने की मांग करेगा। प्रतिनिधिमंडल में अखिल भारतीय गुर्जर महासभा के जिलाध्यक्ष ओमी पंवार एडवोकेट, गुर्जर आर्मी के महासचिव संदीप गुर्जर, संगठन मंत्री अंकुर गुर्जर, राजपाल सिंह, महंत सहसपाल, रामानुज पटेल, विक्रम सिंह गुर्जर, सौरव बजरंगी, सुशील जेहरा, तरूण चौधरी, जौनी कुमार, सुंदर डकरावर, नीटू गुर्जर आदि शामिल रहे।