एडिशनल कमिश्नर से मिला कर अधिवक्ताओं का प्रतिनिधिमंडल

एडिशनल कमिश्नर से मिला कर अधिवक्ताओं का प्रतिनिधिमंडल
  • सहारनपुर में एडमिशनल कमिश्नर जीएसटी को ज्ञापन सौंपते कर अधिवक्ता।

सहारनपुर [24CN]। सहारनपुर टैक्स बार एसोसिएशन के प्रतिनिधिमंडल ने कर दाताओं के समक्ष जीएसटी में आ रही समस्याओं के विरोध में एडिशनल कमिश्नर ग्रेड-1 को ज्ञापन सौंपकर समस्याओं का समाधान कराने की मांग की।

सहारनपुर टैक्स बार एसोसिएशन से जुड़े अधिवक्ता अध्यक्ष राजीवप खुराना व महासचिव रमणी सिंह के नेतृत्व में एकत्र होकर दिल्ली रोड स्थित जीएसटी कार्यालय पहुंचे जहां उन्होंने एडिशनल कमिश्नर जोन सहारनपुर को ज्ञापन सौंपकर बताया कि जीएसटी प्रत्येक माह नए आंकड़े छूकर देश की अर्थव्यवस्था में पूर्ण सहयोग दे रहा है परंतु व्यापारियों के लिए जीएसटी सरलीकरण के नाम पर जीएसटी में जो नई-नई रिटर्न आई हैं या संसोधन किए हैं, उनसे जीएसटी सरलीकरण के नाम पर समस्याएं उत्पन्न हो रही हैं। उनका कहना था कि जीएसटी पोर्टल व जीएसटी नियमों में भिन्नताएं हैं।

प्रतिनिधिमंडल ने जीएसटी आर-4 की लेट फीस माफ करने, जीएसटी आर-4 वार्षिक रिटर्न की अंतिम तिथि वार्षिक रिटर्न के अनुसार 30 अप्रैल रखी गई है जो बहुत कम है। इसे 31 दिसम्बर तक किया जाए। इसके अलावा 2-बी के अनुसार आईटीसी क्लेम करने के कारण 3-बी भरने के लिए समयसीमा केवल 7 दिन है। उसे बढ़ाया जाना चाहिए। प्रतिनिधिमंडल ने ब्याज की दर 18 व 24 प्रतिशत से घटाकर 9 प्रतिशत करने तथा जीएसटी में ट्रिब्यूनल का गठन जिला स्तर पर कराने के साथ ही जीएसटी में माल परिवहन के मामलों में अपील की व्यवस्था मूल क्षेत्राधिकार में कराए जाने की मांग की। प्रतिनिधिमंडल में भारी संख्या में कर अधिवक्ता शामिल रहे।