हमलावरों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर एसएसपी से मिला प्रतिनिधिमंडल

हमलावरों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर एसएसपी से मिला प्रतिनिधिमंडल
  • सहारनपुर में एसएसपी से मिलने जाता जाट समाज का प्रतिनिधिमंडल।

सहारनपुर [24CN]। जाट समाज सर्वदलीय संघर्ष समिति के प्रतिनिधिमंडल ने राष्ट्रीय लोकदल के वरिष्ठ नेता चौ. नीरपाल सिंह के नेतृत्व में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर को ज्ञापन सौंपकर लेबर कालोनी प्रकरण में हमलावरों को शीघ्र गिरफ्तार कराए जाने की मांग की।

जाट समाज के प्रतिनिधिमंडल ने एसएसपी को सौंपे ज्ञापन में बताया कि थाना कुतुबशेर क्षेत्रांतर्गत लेबर कालोनी निवासी यतेंद्र पंवार के घर पर विगत 23 फरवरी को उसके पड़ोसी अमित सैनी व उसके गुर्गों ने धावा बोलकर यतेंद्र पंवार की पत्नी व बेटे को मारपीट कर घायल कर दिया। इस सम्बंध में थाना कुतुबशेर में एफआईआर दर्ज करा दी थी। इसके बावजूद पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की जिससे जाहिर होता है कि पुलिस आरोपियों को संरक्षण प्रदान कर रही है। उन्होंने बताया कि यतेंद्र पंवार के मकान पर लगभग 35 वर्ष पूर्व बनी खिड़की को लेकर झगड़ा हुआ था जिसे अमित सैनी अपनी गुंडागर्दी के बल पर बंद करना चाहता था लेकिन पुलिस ने 20 फरवरी को मामले में समझौता कराते हुए यथास्थिति बनाए रखने के निर्देश दिए था।

उन्होंने आरोप लगाया कि आरोपी अमित सैनी उत्तर प्रदेश के पूर्व आयुष सैनी डा. धर्मसिंह सैनी को विगत तीन योजनाओं से पीआरओ रहा है तथा धमकी दे रहा है कि पुलिस उसका कुछ नहीं बिगाड़ सकती। उन्होंने एसएसपी से तत्काल आरोपियों को गिरफ्तार कराने तथा अमित सैनी व उसके परिवार के रिवाल्वर व अन्य हथियारों के लाइसेंस निरस्त किए जाने की मांग की। प्रतिनिधिमंडल में भाकियू के सुरेश चौधरी, जाट सभा के मुकेश चौधरी, डा. अशोक मलिक, हरेंद्र चौधरी, राजीव चौहान, सतेंद्र सोलंकी, अरविंद मलिक, सुशील चौधरी, रामकुमार धीमान आदि मौजूद रहे।