देहात कोतवाली पुलिस ने दुष्कर्म व धर्म परिवर्तन के मामले में वांछित तीन आरोपी किए गिरफ्तार, भेजे जेल

देहात कोतवाली पुलिस ने दुष्कर्म व धर्म परिवर्तन के मामले में वांछित तीन आरोपी किए गिरफ्तार, भेजे जेल
  • सहारनपुर में देहात कोतवाली पुलिस द्वारा दबोचे गए वांछित आरोपी।

सहारनपुर। थाना देहात कोतवाली पुलिस ने दुष्कर्म व धर्म परिवर्तन के मुकदमे में वांछित चल रहे तीन वांछित आरोपियों को दबोचने में सफलता हासिल कर ली।

मिली जानकारी के अनुसार विगत 11 अगस्त को वादिया ने कोतवाली में लिखित तहरीर देकर बताया था कि आरोपी वसीम पुत्र सलीम निवासी ग्राम घानाखंडी थाना कोतवाली देहात ने अपने मुस्लिम धर्म को छिपाकर अपना नाम राजू राठौर बताते हुए उससे धोखाधड़ी कर शादी करने, अश्लील वीडियो दिखाकर ऑनलाईन पैसे लेने तथा आरोपी फरमान, सलमान व पीरू उर्फ वसीम समस्त निवासी ग्राम घानाखंडी थाना कोतवाली देहात ने उसके साथ दुष्कर्म कर जान से मारने की धमकी दी थी तथा आरोपी फरमान सहित अन्य आरोपियों ने उसके साथ मारपीट कर धर्म परिवर्तन करने का जोर दिया था। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी थी। आज देहात कोतवाली पुलिस ने प्रभारी निरीक्षक सूबेसिंह व उपनिरीक्षक रविंद्र धामा के नेतृत्व में मुकदमा उपरोक्त में संलिप्त आरोपियों फरमान पुत्र शौकत, सलमान पुत्र गुलजार व पीरू उर्फ वसीम पुत्र हसीन निवासीगण ग्राम घानाखंडी थाना देहात कोतवाली को ग्राम घानाखंडी से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपियों का वांछित धाराओं में चालान काटकर जेल भेज दिया।