Deepika Padukone ने शेयर किया खुद पर बना ‘पॉरी’ मीम, जमकर हो रहा हैं वायरल
नई दिल्ली : फिल्म अभिनेत्री दीपिका पादुकोण ने पॉरी मीम में भाग लिया हैl दीपिका ने बचपन की फोटो पर बने मीम को शेयर कर पूछा है, ‘यह किसने बनाया है?’ दरअसल अगर आप सोशल मीडिया पर एक्टिव हैं, तो आप पॉरी ट्रेंड के बारे में जानते होंगे जोकि सोशल मीडिया पर इन दिनों छाया हुआ हैl अगर आप इंस्टाग्राम पर देखेंगे तो आपको कई ‘पॉरी हो रही है’ वायरल ट्रेंड करता नजर आएगाl कई कलाकारों ने भी अब इस मीम के आधार पर अपने वीडियो बनाकर शेयर किए हैंl
हालिया मीम फिल्म अभिनेत्री दीपिका पादुकोण ने शेयर किया हैl दीपिका पादुकोण अपने पर बने मीम को देखकर चकित हैl मीम में दीपिका पादुकोण की बचपन की तस्वीर नजर आ रही है और वह घोड़े पर बैठी हुई हैंl किसी ने इस फोटो को पॉरी मीम के आधार पर एडिट किया हैl इसपर लिखा हुआ है, ‘हम हैं, यह हमारा घोड़ा है और यह हमारी पार्टी हो रही हैl’ दीपिका पादुकोण मीम शेयर करने के बाद अपनी हंसी नहीं रोक पा रही हैl साथ ही उन्होंने यह भी लिखा है, ‘यह किसने बनाया है?’
इससे पहले शाहिद कपूर ने भी एक वीडियो बनाया थाl इस मीम में राज, डीके और राशि खन्ना नजर आ रहे हैl उन्होंने लिखा था, ‘पॉरी हो रही हैl’ वीडियो में शाहिद कपूर ने अक्षय कुमार के अंदाज का ट्विस्ट भी दिया था
दरअसल पाकिस्तानी इनफ्लुएंसर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ थाl इसमें वह अपने दोस्तों के साथ पार्टी करती हुई नजर आ रही थीl वीडियो में वह कह रही है, ‘यह हमारी कार हैl यह हम हैं और यह हमारी पार्टी हो रही हैl’ इस वीडियो को बाद में यशराज मुखाटे ने म्यूजिकल वीडियो बना दिया था और यह वीडियो वायरल हो गया था। दीपिका पादुकोण फिल्म अभिनेत्री है और वह जल्द फिल्मों में भी नजर आनेवाली हैंl