तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के पुत्र के बयान पर भडके दीपांकर महाराज

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के पुत्र के बयान पर भडके दीपांकर महाराज
  • अनर्गल टिप्पणी के लिए सनातनियों से माफी मांगे स्टालिन: स्वामी दीपांकर

देवबंद: तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन के पुत्र उदयनिधि स्टालिन के सनातन धर्म को लेकर दिए गए विवादित बयान पर ध्यान योग गुरु स्वामी दीपंकर महाराज ने तीखी प्रतिक्रिया देते हुऐ कहा कि इस तरह की टिप्पणी देश के बहुसंख्यक समाज की आस्था के साथ खिलवाड़ है, इसे किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के बेटे उदयनिधि स्टालिन ने सनातन धर्म की तुलना डेंगू, मलेरिया और कोरोना से की है। उनके इस बयान के बाद से बवाल मचा हुआ है। इस पर स्वामी दीपंकर महाराज ने कहा है कि सनातन धर्म सभी धर्म का सम्मान करना सिखाता है। लेकिन देश के राजनेता जिस तरह सनातन धर्म को लेकर लगातार विवादित टिप्पणी कर रहे है, यह असहनीय है। इस अनर्गल टिप्पणी के लिए उदयनिधि स्टालिन को देश के सनातनियों से माफी मांगनी चाहिए।

उन्होंने हिंदू धर्म के लोगों से इस तरह की घटिया ब्यानबाजी करने वाले लोगों का विरोध करने का आह्वान किया।


विडियों समाचार