कपिलदेव हत्याकांड: माफिया मुख्तार अंसारी के खिलाफ 14 साल बाद आज आएगा फैसला, गैंगस्टर एक्ट में दर्ज है मामला

गाजीपुर। अपर सत्र न्यायाधीश एमपी-एमएलए कोर्ट दुर्गेश की अदालत में माफिया मुख्तार अंसारी पर लगे पर गैंगस्टर के मामले में आज फैसला सुनाया जाएगा। यह फैसला शनिवार को ही आने वाला था। वर्ष 2009 में करंडा के सबुआ निवासी कपिलदेव सिंह हत्याकांड और मुहम्मदाबाद के मीर हसन हत्या के प्रयास की साजिश के मामले को गैंगचार्ट में शामिल कर मुहम्मदाबाद पुलिस ने मुख्तार के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत किया था। कपिलदेव सिंह हत्याकांड में मुख्तार पहले ही बरी हो चुका है। वहीं मीर हसन हत्या के प्रयास के मामले में भी बीते 17 मई को बरी हो चुका है। आज इसी मामले में कोर्ट अपना फैसला सुनाएगा।
22 जून को मुख्तार अंसारी की होगी पेशी
बता दें कि एंबुलेंस का फर्जी पंजीकरण जिले से कराए जाने को लेकर दर्ज गैंगस्टर एक्ट के मामले में मुख्तार अंसारी व उसके गैंग के आरोपितों पर शुक्रवार को अदालत में एक आरोपित के गैरहाजिर होने के कारण आरोप विचरित नहीं हो सका। अपर सत्र न्यायाधीश एमपी एमएलए कोर्ट कमलकांत श्रीवास्तव ने अब आरोप विचरित (तय) के लिए 22 जून की तारीख निर्धारित की है। शुक्रवार को मुख्तार अंसारी वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए और 11 अन्य आरोपित अदालत में पेश हुए। इनमें एक आरोपित अफरोज अनुपस्थित रहा। इसलिए आरोपित विचरित नहीं हो सका। 22 जून को मुख्तार अंसारी वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए उपस्थित होंगे। अन्य आरोपितों को सुबह साढ़े 10 बजे स्वयं उपस्थित होना पड़ेगा।
मुख्तार अंसारी की पत्नी अफ्शा से बेनामी संपत्तियों को लेकर IT की पूछताछ
हाल ही में माफिया मुख्तार अंसारी की पत्नी अफ्शा को आयकर विभाग ने कुछ बेनामी संपत्तियों को लेकर पूछताछ किए जाने के लिए तलब किया था लेकिन वह सामने नहीं आई। सूत्रों का कहना है कि आयकर विभाग ने अफ्शा के पते पर नोटिस भेजा था और उसे मंगलवार को पूछताछ के लिए बुलाया था। अफ्शा व उसके वकील ने आयकर विभाग से कोई संपर्क नहीं किया। अफ्शा अंसारी फरार चल रही है और उस पर 50 हजार रुपये इनाम घोषित है।
यूपी पुलिस व ईडी को भी अफ्शा की तलाश
यूपी पुलिस व ईडी भी अफ्शा की तलाश कर रही हैं। ईडी ने उसके विरुद्ध लुक आउट नोटिस जारी कर रखा है। ऐसे में आयकर विभाग के अधिकारियों को भी पूरी आशंका थी कि वह सामने नहीं आएगी। माना जा रहा है कि बेनामी संपत्तियों को लेकर चल रही जांच की कागजी कार्यवाही को पूरा करने के लिए नोटिस दिया गया होगा, जिससे जांच एजेंसी आगे की विधिक कार्यवाही कर सके।
मुख्तार अंसारी कुनबे की 23 बेनामी संपत्तियां
मुख्तार अंसारी व उसके कुनबे की 23 बेनामी संपत्तियां चिह्नित की गई हैं, जिसे लेकर जांच चल रही है। आयकर ने बीते दिनों में गाजीपुर में लगभग 12 करोड़ रुपये की एक बेनामी संपत्ति को जब्त भी किया था। अफ्शा अंसारी के विरुद्ध 11 मुकदमे दर्ज हैं। इनमें धोखाधड़ी व गैंगस्टर एक्ट समेत अन्य धाराओं में मुकदमे हैं। उसके विरुद्ध तीन मुकदमे कोर्ट में विचाराधीन हैं। ईडी मनी लांड्रिंग के तहत मुख्तार व उसकी पत्नी समेत अन्य के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जांच कर रहा है।