शिक्षक भर्ती में धांधली के खिलाफ ज्ञापन सौंपने का निर्णय

सहारनपुर [24CN] । आजाद समाज पार्टी कांशीराम के कार्यकर्ता 69 हजार शिक्षकों की भर्ती में शामिल हुए एससी/एसटी वर्ग के छात्रों के साथ हुई नाइंसाफी के खिलाफ आगामी 11 जून को जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन कर राष्ट्रपति को सम्बोधित ज्ञापन प्रशासनिक अधिकारी को सौंपेंगे।

आजाद समाज पार्टी के जिला प्रवक्ता एडवोकेट अजय कुमार ने पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि उत्तर प्रदेश में 69 हजार शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया में आरक्षण के नियमों की अनदेखी की गई है। राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग ने भी अपनी रिपोर्ट में इसका खुलासा किया है। इसके बावजूद प्रदेश सरकार इस रिपोर्ट की भी अनदेखी करने में लगी हुई है। उन्होंने बताया कि 69 हजार शिक्षकों की भर्ती में शािमल हुए कुछ अभ्यर्थियों ने राष्ट्रपति व राज्यपाल को पत्र लिखकर इच्छामृत्यु की मांग की है।

इससे पता चलता है कि केंद्र की मोदी सरकार जिस तरह से आरक्षण खत्म कर रही है, वहीं दूसरी ओर उत्तर प्रदेश में योगी सरकार भारतीय जनता पार्टी की दलित व पिछड़ा वर्ग विरोधी विचारधारा के अनुसार दलित व पिछड़ा वर्ग के लोगों के हितों की अनदेखी कर रही है। उन्होंने कहा कि आजाद समाज पार्टी किसी भी सूरत में एससी/एसटी वर्ग के छात्रों के साथ अन्या नहीं होने देगी तथा भारतीय जनता पार्टी की आरक्षण विरोधी नीतियों व एससी/एसटी वर्ग के छात्रों के साथ अन्याय के विरोध में आगामी 11 जून को जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन कर राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपने का काम करेगी।