औषधि निरीक्षक के खिलाफ व्यापारियों ने सौंपा ज्ञापन

- सहारनपुर में डीएम को ज्ञापन देने जाते सामाजिक उद्योग व्यापार मंडल से जुड़े व्यापारी।
सहारनपुर [24CN] । सामाजिक उद्योग व्यापार मंडल से जुड़े व्यापारियों ने जनपद में तैनात औषधि निरीक्षक पर अपर्यादित व भ्रष्ट आचरण का आरोप लगाते हुए मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन नगर मैजिस्ट्रेट को सौंपकर पूरे मामले की निष्पक्ष जांच कराकर कार्रवाई की मांग की।
सामाजिक उद्योग व्यापार मंडल से जुड़े व्यापारी जिलाध्यक्ष हरपाल सिंह वर्मा व महानगर अध्यक्ष राजेश गुलाटी के नेतृत्व में एकत्र होकर जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे जहां उन्होंने मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन नगर मैजिस्ट्रेट सुरेश कुमार सोनी को सौंपकर बताया कि सहारनपुर में तैनात औषधि निरीक्षक द्वारा दवा व्यापारियों का मानसिक व आर्थिक शोषण किया जा रहा है।
उन्होंने आरोप लगाया कि औषधि निरीक्षक के संरक्षण में नशे का कारोबार खूब फल-फूल रहा है। हरियाणा व पंजाब पुलिस द्वारा कई बार सहारनपुर में रेड भी डाली जा चुकी है। उन्होंने पूरे मामले की निष्पक्ष जांच कराकर कठोर कार्रवाई की मांग की। ज्ञापन सौंपने वालों में सुशील गुप्ता, राजीव अग्रवाल, संजय वर्मा, अनुज यादव, मुकेश मानक, अनिल वर्मा, लक्की वर्मा, राजकुमार मक्कड़, दीपक कटारिया, तारापुंज, गुलशेर अली, प्रवीण जाट, हाजी शमशेर, राकेश वर्मा आदि मौजूद रहे।