पुलिस के हत्थे चढ़े नकली नोटों के सौदागर, भेजे जेल

- सहारनपुर में थाना बडग़ांव पुलिस द्वारा पकड़े गए नकली नोटों के सौदागर व जानकारी देते एसपी देहात।
सहारनपुर। थाना बडग़ांव पुलिस ने नकली करेंसी बनाने वाले दो शातिर बदमाशों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से हजारों रूपए की नकली करेंसी व नकली करेंसी बनाने के उपकरण व बाइक बरामद कर ली।
पुलिस अधीक्षक ग्रामीण सागर कुमार जैन ने पुलिस लाईन सभागार में पत्रकारों से वार्ता करते हुए बताया कि थाना बडग़ांव पुलिस ने थाना प्रभारी विशाल कुमार श्रीवास्तव, उपनिरीक्षक ललित तोमर व यशपाल सिंह सोम के नेतृत्व में मुखबिर की सूचना पर कस्बा बडग़ांव में अंग्रेजी शराब के ठेके के पास से दो शातिर आरोपियों जसवंत पुत्र समय सिंह निवासी चंदुपरी थाना खानपुर जिला हरिद्वार व रवि पुत्र संजय कुमार निवासी मौहल्ला केशव नगर कस्बा व थाना लक्सर जिला हरिद्वार उत्तराखंड को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों के कब्जे से 51 हजार 750 रूपए की जाली मुद्रा, जाली मुद्रा बनाने के उपकरण व एक बाइक संख्या यूके08बीबी-2566 बरामद कर ली।
एसपी देहात श्री जैन ने बताया कि पूछताछ में आरोपी रवि ने बताया कि उसने हरिद्वार जनपद के कस्बा लक्सर में किराए की दुकान ले रखी है तथा अवैध धन कमाने के उद्देश्य से लैपटॉप, पेपर, कटर आदि रखकर असली नोटों को स्केन कर उसकी फोटो कॉपी कर जाली नोट तैयार करते हैं। आरोपी ने बताया कि जसवंत उसके साथ बाजार में नोटों को चलाने का काम करता है। हम लोग ऐसी जगह चुनते हैं जहां भीड़भाड़ हो या मेला प्रदर्शनी लगी हो। उन्होंने बताया कि तैयार जाली नोटों को बडग़ांव में लगने वाली पैठ में चलाने के लिए आए थे परंतु पैठ समाप्त होने के कारण हम नोट नहीं चला पाए।