दीपक-अक्षर और बिश्नोई की घातक गेंदबाजी, भारत ने ऑस्ट्रेलिया को हराकर सीरीज पर किया कब्जा

दीपक-अक्षर और बिश्नोई की घातक गेंदबाजी, भारत ने ऑस्ट्रेलिया को हराकर सीरीज पर किया कब्जा
  • भारत ने रायपुर में खेले गए चौथे टी20 मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को रनों से हराया दिया है. इसी के साथ टीम इंडिया ने पांच मैचों की टी20 सीरीज में 30-1 से बढ़त ले ली है.

नई दिल्ली: भारत ने ऑस्ट्रेलिया को रायपुर में खेले गए मुकाबले को 20 रनों से हराया है. इसी के साथ टीम इंडिया ने पांच मैचों की टी20 सीरीज में 3-1 से कब्जा जमाया है. पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने 9 विकेट पर 174 रन बनाए थे. जवाब में ऑस्ट्रेलिया 7 विकेट पर 154 रन ही बना सकी. ऑस्ट्रेलिया के लिए ट्रेविस हेड ने सबसे ज्यादा 31 रनों की पारी खेली. मैथ्यू वेड ने रन बनाए. भारत के लिए अक्षर पटेल ने सबसे ज्यादा 3 विकेट चटकाए. जबकि दीपर चाहर ने 2 विकेट लिए. वहीं रवि बिश्नोई और आवेश खान के खाते में एक-एक सफलता गई.

175 रनों की टारगेट का पीछा करने का उतरी ऑस्ट्रेलिया टीम की शुरुआत अच्छी रही. दोनों ओपनर जोश फिलिप और ट्रैविस हेड के बीच पहले विकेट के लिए 40 रनों की साझेदारी हुई. फिर अक्षर पटेल ने भारत को पहली सफलता दिलाई. उन्होंने फिलिप को पवेलियन का रास्ता दिखाया. फिलिप 8 रन बनाकर पवेलियन लौटे. इसके बाद 44 रन के स्कोर पर ऑस्ट्रेलिया ने फिलिप के रूप में अपना दूसरा विकेट गंवाया. रवि बिश्नोई उन्हें चलता किया. ट्रैविस हेड 16 गेंदों में 31 रन बनाकर आउट हुए. फिर अक्षर पटेल ने आरोन हार्डी को चलता किया. आरोन हार्डी 8 रन बनाकर पवेलियन लौटे. इस तरह 52 रन के स्कोर पर ऑस्ट्रेलिया ने 3 विकेट गंवा दिए.

फिर इसके बाद बेन मैकडरमोट और टिम टिम डेविड ने पारी को आगे बढ़ाया, लेकिन फिर अक्षर पटेल ने चलता किया. मैकडरमोट 19 रन बनाकर पवेलियन लौटे. इसके बाद टिम डेविड दीपर चाहर का शिकार बनाया. टिम डेविड ने भी 19 रन बनाकर आउट हुए. फिर मैथ्यू शॉर्ट को भी दीपर चाहर ने ही पवेलियन का रास्ता दिखाया. मैथ्यू शॉर्ट 22 रन बनाकर चलता बने.

ऐसी रही टीम इंडिया की बल्लेबाजी

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया को दोनों ओपनर यशस्वी जयसवाल और ऋतुराज गायकवाड़ ने अच्छी शुरुआत दिलाई. दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 50 रनों की साझेदारी हुई. इसके बाद जयसवाल के रूप में भारत को पहला झटका लगा. आरोन हार्डी ने यशस्वी को अपना शिकार बनाया. जयसवाल 28 गेंदों में 37 रन बनाकर आउट हुए.

इसके बाद भारत ने 62 रनों के स्कोर पर 2 विकेट गंवा दिया. श्रेयस अय्यर 8 रन बनाकर ही तनवीर सांघा के गेंद पर आउट होकर पवेलियन लौट गए. फिर सूर्या भी 1 रन बनाकर आउट हो गए. इसके बाद ऋतुराज गायकवाड़ रिंकू सिंह के साथ मिलकर पारी को आगे बढ़ाया. फिर गायकवाड़ भी 32 रन बनाकर तनवीर सांघा का शिकार बने. फिर रिंकू सिंह और जितेश शर्मा ने पारी को संभाला और 174 रनों के स्कोर तक पहुंचाया. Rinku Singh ने 29 गेंदों में 46 रनों की शानदार पारी खेली. वहीं जितेश शर्मा ने 19 गेंदों में 35 बनाए.


विडियों समाचार