नकुड में शख्स की संदिग्ध परिस्थितियो मे मौत, पोस्टमार्टम के बाद शव सुपुर्द ए खाक
नकुड [इंद्रेश त्यागी]। नगर के मोहल्ला बंजारान में 45 वर्षीय शख्स की संदिग्ध परिस्थितयों में मृत्यु हो गयी। शख्स का शव घर के आंगन शौचालय के नवनिर्मित गडढे में पडा मिला। घटना मौहल्ले मे सनसनी फैल गयी। मृतक के शव को पोस्टमार्टम के बाद सुपुर्द ए खाक कर दिया गया।
नगर के मौहल्ला बंजारान में शेखजादान मस्जिद के पास 45 वर्षीय नानू उर्फ मेहराज को मकान है। घर मे प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत काम चल रहा है। गुरूवार को सुबह मेहराज की पत्नी ने महराज का शव घर के अंागन में शौचालय के नवनिर्मित गडढे मे पडा देखा।
महराज की पत्नी शमा का कहना है कि रात में वह अपने बच्चो के साथ छत पर सोई थी। जबकि महराज नीच ही सो रहा था। सुबह करीब पंाच बजे वह नीचे आई तो मेहराज अपनी चारपाई पर नंही था। वह आंगन मे आई तो उसने देखा मेहराज शौचालय के गडढे में पडा था। उसने शोर मचाया तो शोर सुनकर पडौस मे रह रहे मेहराज के भाई गुलबहार व मेहराज का पुत्र शोयब तथा आस पडौस के लोग एकत्रित हो गये। सुबह सुबह मेहराज की मौत की खबर से मौहल्ले मे सनसनी फैल गयी।
इसी बीच किसी ने घटना की सूचना थाना पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पंहुचकर मेहराज के शव को गडढे से बाहर निकलवाया। चश्मदीदो का कहना था कि उसके मेहराज के गले पर चोट के निशान थे। उसके भाई मेहराज की हत्या होने की बात कह रहे थे। पुलिस ने मेहराज के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिये भेजा । दुपहर बाद उसका शव पोस्टमार्टम के बाद वापस आ गया। जिसे सुपुर्द ए खाक कर दिया गया।
उधर कोतवाल सुशील कुमार सैनी ने कहा कि पोस्टमार्टम की रिर्पोट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है।