आम के पेड़ से लटका मिला युवक का शव
बेहट [24CN]। बेहट कोतवाली क्षेत्रांतर्गत गांव बुबका के समीप एक आम के बाग में युवक का शव पेड़ से लटका मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर उसकी शिनाख्त कराने का प्रयास किया परंतु शिनाख्त नहीं हो सकी। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
मिली जानकारी के अनुसार बेहट कोतवाली क्षेत्रांतर्गत गांव बुबका के पास सड़क किनारे एक आम के बाग में युवक का शव लटका हुआ था। राहगीरों की नजर जब शव पर पड़ी तो मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई। लोगों ने मामले की सूचना कोतवाली बेहट पुलिस को दी। सूचना मिलते ही कोतवाली प्रभारी राजकुमार शर्मा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे तथा शव को पेड़ से उतरवाकर उसकी शिनाख्त कराने का प्रयास किया परंतु शव की शिनाख्त नहीं हो सकी। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।