वायु सेना के जवान का शव पहुंचा गांव, सैनिक सम्मान के साथ किया गया अंतिम संस्कार

वायु सेना के जवान का शव पहुंचा गांव,  सैनिक सम्मान के साथ किया गया अंतिम संस्कार
  • सहारनुपर के ईशाकपुर में जवान अंकुर के शव को अंतिम सलामी देते वायु सेना के जवान

सहारनपुर। पूना में तैनात वायु सेना के जवान की बीमारी से मौत के बाद तिरंगे में लिपटा शव गांव ईशाकपुर पहुंचा, जहां आज आंसुओं में डूबे सैकड़ो क्षेत्र वासियों की मौजूदगी में गमगीन माहौल में सैनिक सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। इस दौरान वायु सेना की टुकड़ी ने 33 राउंड फायरिंग कर मृतक जवान के शव को अंतिम सलामी दी।

थाना नागल क्षेत्रान्तर्गत गांव ईशाकपुर निवासी करणपाल का पुत्र अंकुर वर्ष 2012 में वायु सेना में भर्ती हुआ था तथा अब पूना में तैनात था। 24 सितंबर को वह 10 दिन के अवकाश पर घर आया था तथा 6 अक्टूबर को ड्यूटी चला गया था, उसके बाद वह बुखार की चपेट में आ गया तथा पूना में ही उपचार के दौरान उसका निधन हो गया। शुक्रवार सुबह अंकुर का तिरंगे में लिपटा शव गांव पहुंचा तो घर में कोहराम मच गया तथा क्षेत्र में शोक छा गया। हर व्यक्ति अंकुर के घर की और दौड़ पड़ा। करीब एक घंटा अंतिम दर्शन के बाद अंकुर के शव का उनके पैतृक आम के बाग में सैनिक सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। इस दौरान पूना तथा सरसावा से पहुंचे वायु सेना के जवानों ने 33 राउंड फायरिंग कर अंतिम सलामी दी। इस दौरान पूना से पहुंचे वायु सेना अधिकारी शिवनारायण सिंह, सरसावा से एडमिन ऑफिसर सीकेएस चैहान, सपा नेता अमित गुर्जर सहित क्षेत्र के सैकड़ो लोग मौजूद रहे।


विडियों समाचार