यूनिवर्सिटियों के साथ साथ खुलेगा दारुल उलूमः मद्रासी

यूनिवर्सिटियों के साथ साथ खुलेगा दारुल उलूमः मद्रासी
  • महामारी कोरोना वायरस की वजह से पिछले नौ माह से बंद इस्लामी तालीम के सबसे बड़े मरकज दारुल उलूम को प्रदेश में यूनिवर्सिटियों के साथ ही खोला जाएगा। प्रबंधतंत्र को शासन के आदेश का इंतजार है।

देवबंद [24CN] : मार्च माह से बंद देवबंद दारुल उलूम को खोले जाने को लेकर संस्था के नायब मोहतमिम मौलाना अब्दुल खालिक मद्रासी का कहना है कि प्रदेश में यूनिवर्सिटियों को खोलने के शासन के आदेश के बाद ही दारुल उलूम को खोले जाने पर विचार किया जाएगा। कहा कि शासन के पिछले आदेश पर कुछ शैक्षिक संस्थान खोले गए थे। लेकिन इस दौरान कुछ छात्र कोरोना संक्रमित मिले। जिसके चलते उन्हें फिर से बंद करा दिया गया। अब शासन के आदेश का इंतजार है।  वहीं, तंजीम-ओ-तरक्की विभाग के अशरफ उस्मानी का कहना है कि दारुल उलूम में देश के कोने कोने से छात्र पढ़ने के लिए आते हैं। जो छात्रावास में रहते हैं। इसलिए प्रदेश में यूनिवर्सिटी खुलने के साथ ही दारुल उलूम को खोला जाएगा।