दारूलउलूम ने नये शिक्षा सत्र के लिए दो वर्ष बाद छात्रों के प्रवेश के लिए खोले दरवाजे
![दारूलउलूम ने नये शिक्षा सत्र के लिए दो वर्ष बाद छात्रों के प्रवेश के लिए खोले दरवाजे](https://24city.news/wp-content/uploads/2022/02/photo-06.jpg)
- आगामी चार मई से 7 मई तक प्रवेश के लिए आवेदन जमा किए जायेगें।
देवबंद [24CN]: दुनिया में इस्लामी तालीम के अजीम मरकज दारूलउलूम द्वारा नये शिक्षा सत्र के लिए दो वर्ष बाद छात्रों के प्रवेश के लिए दरवाजे खोल दिए है। कोविड महामारी के चलते दारूलउलूम में विगत दो वर्षो से नये छात्रों के दाखिले बंद थे। और इस वर्ष देश में कोरोना पर नियंत्रण के चलते इदारे ने नये छात्रों के दाखिले का फैसला लिया है जिससे दारूलउलूम में पढाई करने की इच्छा रखने वाले छात्रों में खुशी की लहर दौड गई।
![](https://24city.news/wp-content/uploads/2022/02/molama-Abul-kasim-nomani-314x350.jpg)
इदारे के मोहतमिम मौलाना मुफ्ती अबुल कासीम नौमानी ने सोमवार को जारी ब्यान में बताया कि इदारे की मजलिस ए तालीमी ने अगले वर्ष रमजान मुबारक के बाद नये दाखिले लेने का निर्णय लिया है। उन्होने बताया कि पिछले दो वर्षो से सरकार की गाइड लाइन के चलते इदारे में नये छात्रों को प्रवेश नही दिया गया था। उन्होने बताया कि आगामी 9 मइ्र्र से प्रवेश के लिए परीक्षाए शूरू होगी और फारसी, अव्वल अरबी, दोम अरबी, सोम अरबी, चाहरू अरबी के लिए आगामी चार मई से 7 मई तक प्रवेश के लिए आवेदन जमा किए जायेगें। उन्होने बताया कि पंजुम अरबी से दौरे हदीस तक के छात्रों को आगामी चार मई से 8 मई तक प्रवेश फार्म जमा कराने होगें। इसके बाद 9 मई से प्रवेश परीक्षा शूरू होगी।
उन्होने नये छात्रों से आहवान किया कि प्रवेश के लिए नये छात्र रमजान के महीने में देवबंद की यात्रा न करें बल्कि रमजान अपने घर पर ही रहकर अपनी प्रवेश परीक्षा की तैयारी करें।