देवबंद: बुधवार को हुए प्रर्दशन की दारूलउलूम ने की निन्दा
दारूलउलूम देवबंद और देवबंद के जितने मदरसे है किसी संस्था का इससे कोई ताल्लुक नही: नौमानी
देवबंद [डॉ शिबली]: लोकसभा में नागरिकता संशोधन बिल को लेकर देवबंद में मदरसा छात्रों द्वारा हाईवे पर प्रर्दशन करते हुऐ जाम लगाया गया था। जिसको लेकर दारूलउलूम देवबंद के मोहममिम मौलाना अबुल कासिम ने ब्यान जारी कर कहा कि हम विरोध के इस तरीके की मुखालफत करते है और दारूलउलूम देवबंद और देवबंद के जितने मदरसे है किसी संस्था का इससे कोई ताल्लुक नही है।
दारूलउलूम देवबंद मोहतमिम मौलाना अबुल कासिम नौमानी ने कहा कि बुधवार को देवबंद में रोड पर जो प्रर्दशन हुआ है प्रर्दशन का ये तरीका उनको बिल्कूल भी पसंद नही है। उन्होने कहा कि दारूलउलूम देवबंद और देवबंद के जितने मदरसे है किसी संस्था का इससे कोई ताल्लुक नही है और हम विरोध के इस तरीके की निन्दा करते है इसका विरोध करते है। उन्होने कहा कि जाम व प्रर्दशन से जनता को तकलीफ पहुंची, रूकावटे पडी, आने-जाने वालो को दिक्कत हुई, किसी संस्था का इससे लेना देना नही है।
यह भी पढ़े >> देवबंद: CAB के विरोध में नेतृत्वविहीन भीड़ ने हाईवे पर लगाया जाम, पढी नमाज
