दर्श हैड ब्वॉय क्रिशा बनीं हैड गर्ल

देवबंद। द् दून वैली पब्लिक स्कूल में कक्षा तीन से कक्षा पांच तक के विद्यार्थियों में नेतृत्व, टीम भावना, कार्य क्षमता और विकास के लिए इंवेस्टीचर सेरेमनी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में सत्र 2025-26 के लिए दर्श त्यागी को हैड ब्वाय व क्रिशा रत्रा को हैड गर्ल चुना गया। साथ ही हिदाया और माज को स्कूल कैप्टन, ईशान, आरना को स्कूल वाइस-कैप्टन, समर्थ व अजका को स्पोर्ट्स कैप्टन, नक्ष व अरीबा को-डिसिप्लिन कैप्टन, व्यान व बानी को कल्चरल कैप्टन चुना गया। प्रधानाचार्या सीमा शर्मा ने छात्रों एवं छात्राओं को उनके पदों के दायित्व के बारे में विस्तार से समझाया।
सर्वोदय ज्ञान स्कूल में हुआ फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का आयोजन
सर्वोदय ज्ञान पब्लिक स्कूल में मंगलवार को कक्षा प्ले से यूकेजी के विद्यार्थियों के बीच फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। बच्चों ने सुंदर व आकर्षक वस्त्र धारण कर सभी का मनमोह लिया। लविशा, सात्तिवक, महक, व्योम, माहिरा, अभिराज, नमरा, अनिका, हम्माद, सार्थक, आरोही, केशव, आराध्या, अक्षित, अरहान, हमजा, मिस्का और रक्षित ने प्रतियोगिता में उच्च स्थान प्राप्त किया। इस मौके पर संरक्षक हरि सिंह सैनी, शिव कुमार सैनी, अनिता सैनी, वंदना ध्रुव, पूजा शर्मा, कल्पना, सारिका, काजल, कविता आदि मौजूद रहे।
डिग्री कॉलेज में प्राध्यापकों ने किया श्रमदान
राजकीय मॉडल महाविद्यालय कपूरी गोविंदपुर में स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ाने तथा स्वच्छ भारत मिशन को साकार रुप देने के लिए विद्यालय परिवार के प्राध्यापकों की ओर से विशेष स्वच्छता अभियान का आयोजन किया गया। प्राध्यापकों ने महाविद्यालय परिसर के आसपास के क्षेत्रों की साफ-सफाई कर संदेश दिया कि स्वच्छता केवल एक सरकारी कार्यक्रम नहीं, बल्कि एक व्यक्तिगत और सामाजिक �