गांव बरसी में चारा लेने गए दलित युवक की खेत में गोली मारकर हत्या

गांव बरसी में चारा लेने गए दलित युवक की खेत में गोली मारकर हत्या
  • सहारनपुर के तीतरों में घटनास्थल पर मौजूद पुलिस

तीतरों। कोतवाली तीतरों क्षेत्र में बुधवार को एक दलित युवक की खेत में गोली मारकर हत्या कर दी गई। युवक की पहचान अंकुश पुत्र राजेंद्र करीब 22 वर्षीय निवासी ग्राम बरसी कोतवाली तीतरों के रूप में हुई है व खेत में पशुओं के लिए चारा लेने गया था। इसी दौरान किसी अज्ञात हमलावर ने उसे गोली मार दी। गोली लगते ही अंकुश की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही तीतरों पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिज दीया।

पुलिस ने मौके से साक्ष्य जुटाए और परिजनों से पूछताछ शुरू कर दी। परिजनों की तहरीर के आधार पर एक अभियुक्त के विरुद्ध हत्या का मुकदमा भी दर्ज किया गया है। घटनास्थल पर सहारनपुर एसपी देहात सागर जैन वह गंगोह सीओ भी पहुंच गए। घटना की गंभीरता को देखते हुए तीन अलग-अलग टीमों का गठन भी किया गया है। इन टीमों को जल्द से जल्द घटना का खुलासा करने और आरोपियों की गिरफ्तारी के निर्देश दिए गए हैं।

उन्होंने कहा कि प्रारंभिक जांच में मामला आपसी रंजिश या पुरानी दुश्मनी से जुड़ा हो सकता है। सभी पहलुओं की बारीकी से जांच की जा रही है। वहीं आसपास के सीसीटीवी कैमरों को भी खंगाल जा रहा है।