प्रधानमंत्री कौशल केन्द्र देवबंद में हुई कस्टमाइज क्रैश कोर्स की शुरूआत

प्रधानमंत्री कौशल केन्द्र देवबंद में हुई कस्टमाइज क्रैश कोर्स की शुरूआत

सहारनपुर [24CN]। माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने वर्चुअल कान्फ्रेसिंग के माध्यम देशभर में एक लाख से अधिक कोविड योद्धाओं को कौशल से लैस करना और उन्हें कुछ नया सिखाना के उद्देश्य से कोविड-19 फ्रंटलाईन वर्कर्स के लिए कस्टमाइज क्रैश कोर्स की आज क्रैश कोर्स प्रोग्राम की शुरुआत की गई है, ताकि मेडिकल क्षेत्र से बाहर के लोगों को भी आवश्यकता पड़ने पर तत्काल नियुक्त किया जा सके।

माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के उद्घाटन का सीधा प्रसारण यहां प्रधानमंत्री कौशल केन्द्र देवबंद में हुआ। इस प्रोग्राम के द्वारा कोविड योद्धाओं को होम केयर सपोर्ट, बेसिक केयर सपोर्ट, एडवांस्ड केयर सपोर्ट, इमरजेंसी केयर सपोर्ट, सैंपल कलेक्शन सपोर्ट और मेडिकल इक्विपमेंट सपोर्ट जैसे छह कार्यों से जुड़ी विशिष्ट भूमिकाओं के बारे में प्रशिक्षण दिया जाएगा। इस प्रोग्राम को करने का उद्देश्य देशभर में एक लाख से ज्यादा कोविड फ्रन्टलाइन वर्कर्स को स्किल प्रदान 06 कस्टमाइज जाॅब के लिए कोरोना वारियर्स को ट्रेनिंग दी जाएगी। कोरोना महामारी के दौरान देश में मेडिकल उपकरणों, दवाओं, अस्पताल में बिस्तर समेत मानव संसाधन तक की कमी को पूरा करने की दिशा में केंद्र सरकार लगातार प्रयास कर रही है।

इस प्रोग्राम को 276 करोड़ रूपए के कुल वित्तीय परिव्यय के साथ प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना 3.0 के केन्द्रीय घटक के तहत एक विशेष कार्यक्रम के रूप में तैयार किया गया है। यह प्रोग्राम स्वास्थ्य के क्षेत्र में श्रमशक्ति की वर्तमान और भविष्य की जरूरतों को पूरा करने के लिए कुशल गैर-चिकित्सा स्वास्थ्यकर्मियों को तैयार करेगा।

प्रधानमंत्री कौशल केन्द्र देवबंद में आयोजित उदघाटन समारोह में सांसद कैराना श्री प्रदीप चौधरी , विधायक देवबन्द श्री कुंवर ब्रजेश सिंह, जिलाधिकारी श्री अखिलेश सिंह, मुख्य विकास अधिकारी श्री प्रणय सिंह, अतिरिक्त मुख्य चिकित्साधिकारी श्री ओ0पी0गुप्ता, डिस्ट्रिक्ट कोर्डिनेटर श्री वी0पी0सिंह आदि उपस्थित रहे।