हार्दिक पांड्या के पास मिलीं 5 करोड़ की घड़ियां, कस्टम विभाग ने की जब्त
मुंबई: काफी समय से अपनी फॉर्म से जूझ रहे टीम इंडिया के हरफनमौला खिलाड़ी हार्दिक पांड्या रविवार की देर रात भारत पहुंचने पर उनकी 5 करोड़ की दो घड़ियां कस्टम विभाग ने जब्त कर ली हैं. यह घटना उस समय हुई जब टीम इंडिया के खिलाड़ी आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप 2021 में निराशाजनक प्रदर्शन के बाद यूएई से स्वदेश लौट रहे थे. हालांकि, हवाईअड्डे पर पहुंचने के बाद सीमा शुल्क अधिकारियों ने हार्दिक को 5 करोड़ रुपये की दो लक्जरी घड़ियों को अपने कब्जे में कर लिया. मुंबई इंडियंस के इस ऑलराउंडर के पास घड़ियों का चालान नहीं था और न ही उन्होंने इन घड़ियों को कस्टम आइटम घोषित किया था जिसकी वजह से सीमा शुल्क अधिकारियों ने पांड्या की घड़ियां जब्त कर लीं. गौरतलब है कि हार्दिक के पास दुनिया की सबसे महंगी घड़ियां हैं. उन्हें महंगी घड़ियां रखने का शौक रहा है.