नकुड मे धूमधाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस, घ्वजारोहण के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रमो का भी हुआ आयोजन

नकुड 15 अगस्त इंद्रेश । क्षेत्र मे स्वतंत्रता दिवस का पर्व धूमधाम के साथ मनाया गया। इस मौके पर विभिन्न शासकीय व अशासकीय कार्यालयो व संस्थाओ में राष्टरीय ध्वज फहराया गया। तथा सांस्कृतिक कार्यक्रमो का आयोजन किया गया।
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मुख्य कार्यक्रम तहसील मुख्यालय पर आयोजित किया गया। जंहा उपजिलाधिकारी सुरेंद्र कुमार ने ध्वजारोहण किया। उपजिलाधिकारी ने इस मौके पर कहा कि हिंदुस्तान आज एक विकसित राष्टर की ओर बढता हुआ देश है। हर व्यक्ति को अपने जगह रहकर अपने कर्तव्य का पालन करना चाहिए। इस मौके पर तहसीलदार प्रिंयंक सिंह, नायब तहसीलदार, व राजस्व अधिकारी व कर्मचारियो के अलावा बार सघं अध्यक्ष यशपालसिंह व महिलपालसिंह तथा उधमसिंह सहित अन्य अधिवक्ता उपस्थित रहे।

नगर पालिक परिषद मे आयोजित कार्यक्रम में पालिकाध्यक्ष शिवकुमार गुप्ता ने ध्वजारोहण किया । कहा कि 2014 के बाद देश ने तेजी के साथ विकास किया है। आप्रेशन सिंदूर के माध्यम से देश ने दुश्मन को करारा जवाब दिया है। अधिशासी अधिकारी व एसडीएम विजयप्रतापसिंह ने कहा कि आजादी के बाद भारत ने हर क्षेत्र मे तेजी से विकास किया है। सुधार की गुंजाईश हमेशा रहती है। पंरतु इन वर्षो में देश ने कई क्षेत्रो मे उपलब्धियों हासिल की हैं । इस मौके पर राजपालसिंह, धीरसिंह सैनी, राजकुमार प्रजापति, के अलावा पालिका सभासद, कर्मचारी व अग्रणी व्यक्ति उपस्थित रहे।
इसके अलावा केएलजीएम इंटर कालेज मे प्रबंध समिति के अध्यक्ष शिवचरण शर्मा, व प्रबंधक सरस गोयल व कोषाध्यक्ष विनोद वर्मा ने ध्वजारोहण किया। क्षेत्र पंचायत परिसर मे ब्लाक प्रमुख सुभाष चैधरी ने ध्वाजरोहण किया। इस मौके पर पवन वर्मा, सरदार विरेंद्र सिंह बादल, अमंरीश कुमार गुप्ता, डा0 विरेंद्र दत्त शर्मा, इरफान निजामी, सुधीर प्रकाश मिश्रा, सहेंद्र पाल, सुभाष गुप्ता, अनुज कुमार, जयवीरसिंह , अरूण कुमार आदि उपस्थित रहे।
