CSK vs RR : चेन्नई ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी का फैसला

New Delhi : आईपीएल में आज मुकाबला चेन्नई और राजस्थान के बीच खेला जा रहा है. मुकाबले में टॉस हो चुका है. चेन्नई टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. उम्मींद करते हैं कि ये मुकाबला काटेंदार रहेगा. रुतुराज गायकवाड़, डेवोन कॉनवे, अजिंक्य रहाणे, मोइन अली जीत के लिए पूरी जान लगा देंगे. वहीं दूसरी तरफ संजू सैमसन चाहेंगे कि आईपीएल 2023 की चौथी जीत हासिल कर लें. ऐसे में कहा जा सकता है कि मुकाबला कांटेदार रह सकता है.
चेपॉक स्टेडियम की पिच रिपोर्ट
दिल्ली की पिच हमेशा से गेंदबाजों के लिए मददगार साबित हुई है. ये पिच गेंदबाजों के लिए किसी स्वर्ग से कम नहीं है. हालांकि शुरुआत में तेज गेंदबाजों को मदद मिलती है. ये पिच लो स्कोरिंग वाली है. यहां टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम का पलड़ा भारी रहता है. आज के मैच में गेंदबाज विकेट लेते हुए दिखाई दे सकते हैं.
चेन्नई की प्लेइंग 11
रुतुराज गायकवाड़, डेवोन कॉनवे, अजिंक्य रहाणे, मोइन अली, शिवम दूबे, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (c, wk), मिचेल सेंटनर, राजवर्धन हैंगरगेकर, महेश ठीकशाना, तुषार देशपांडे.
राजस्थान की प्लेइंग 11
यशस्वी जायसवाल, जोस बटलर, संजू सैमसन (C & WK), ध्रुव जुरेल / देवदत्त पडिक्कल, शिमरोन हेटमायर, रियान पराग, जेसन होल्डर, आर अश्विन, एम अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, युजवेंद्र चहल.
आईपीएल 2023 के लिए चेन्नई की टीम
डेवन कॉनवे, रुतुराज गायकवाड़, अजिंक्य रहाणे, शिवम दूबे, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (w/c), ड्वेन प्रिटोरियस, दीपक चाहर, मिचेल सेंटनर, सिसंडा मगाला, तुषार देशपांडे, अंबाती रायडू, आकाश सिंह, सुभ्रांशु सेनापति, शेख रशीद, आरएस हैंगरगेकर, बेन स्टोक्स, मोइन अली, अजय जादव मंडल, प्रशांत सोलंकी, सिमरजीत सिंह, मथीशा पथिराना, महेश तीक्षाना, भगत वर्मा, निशांत सिंधु.
आईपीएल 2023 के लिए राजस्थान की टीम
यशस्वी जायसवाल, जोस बटलर, संजू सैमसन (w/c), रियान पराग, शिमरोन हेटमायर, ध्रुव जुरेल, रविचंद्रन अश्विन, जेसन होल्डर, ट्रेंट बोल्ट, संदीप शर्मा, युजवेंद्र चहल, मुरुगन अश्विन, नवदीप सैनी, आकाश वशिष्ठ, केएम आसिफ, डोनावोन फरेरा, जो रूट, एडम ज़म्पा, केसी करियप्पा, ओबेद मैककॉय, देवदत्त पडिक्कल, कुलदीप यादव, कुलदीप सेन, अब्दुल बसिथ, कुणाल सिंह राठौर.
