IPL auction 2021 में CSK ने छह खिलाड़ियों को खरीदा, MS Dhoni की टीम अब है ऐसी
नई दिल्ली । IPL 2021 की नीलामी चेन्नई में 18 फरवरी को आयोजित की गई और इस बार चेन्नई सुपर किंग्स ने कुल छह खिलाड़ियों को अपने दल में शामिल किया। इस टीम के पर्स में इस सीजन के लिए 19.90 करोड़ रुपये थे और कुछ छह खिलाड़ियों को शामिल करना था। सीएसके ने इन खिलाड़ियों को शामिल करके अपनी टीम को और मजबूत करने की कोशिश की। सीएसके ने इस नीलामी में इंग्लैंड के ऑलराउंडर मोइन अली को खरीदने के लिए 7 करोड़ रुपये की बोली लगाई। हालांकि सीेएसके ने ग्लेन मैक्सवेल पर जमकर बोली लगाई थी, लेकिन वो आरसीबी से आगे नहीं निकल पाए। इसके बाद उन्होंने मोइन अली पर दांव खेला और उन्हें अपनी टीम में शामिल किया।
मोइन अली के अलावा सीएसके के ने अनकैप्ड खिलाड़ी कृष्णप्पा गौतम पर भी खूब बोली लगाई और उन्हें 9.25 करोड़ रुपये देकर टीम में शामिल करने में सफलता पाई। गौतम आइपीएल इतिहास के सबसे महंगे अनकैप्ड खिलाड़ी भी बने। सीएसके ने सबको हैरान करते हुए टीम इंडिया के टेस्ट बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा को उनके 50 लाख की बेस प्राइस पर खरीद लिया और उनकी आइपीएल में छह साल के बाद फिर से वापसी हुई। इसके अलावा इस टीम ने घरेलू क्रिकेटर हरिशंकर रेड्डी, भगत वर्मा और सी हरि निशांत को अपनी टीम में शामिल किया।
सीएसके द्वारा आइपीएल 2021 नीलामी में खरीदे गए खिलाड़ी-
मोइन अली- 7 करोड़
के गौतम- 9.25 करोड़
चेतेश्वर पुजारा- 50 लाख
हरिशंकर रेड्डी- 20 लाख
भगत वर्मा- 20 लाख
सी हरि निशांत- 20 लाख
आइपीएल 2021 के लिए सीएसके की पूरी टीम-
एम एस धौनी (कप्तान), सुरेश रैना, अंबाती रायुडू, केएम आसिफ, दीपक चाहर, ड्वेन ब्रावो, फॉफ डुप्लेसिस, इमरान ताहिर, एन जगदीशन, करन शर्मा, लुंगी नगीडी, मिचेल सैंटनर, रवींद्र जडेजा, रितुराज गायकवाड़, शार्दुल ठाकुर, सैम कुर्रन, जोस हेजलवुड, साई किशोर, रॉबिन उथप्पा, मोइन अली, के गौतम, चेतेश्वर पुजारा, हरिशंकर रेड्डी, भगत वर्मा, सी हरि निशांत।