छूट के दौरान बाजार में उमड़ी ग्राहकों की भीड़, लगा जाम

छूट के दौरान बाजार में उमड़ी ग्राहकों की भीड़, लगा जाम
  • सहारनपुर में लॉकडाउन में छूट के दौरान बाजार में उमड़ी भीड़।

सहारनपुर [24CN] । जनपद में जिलाधिकारी द्वारा लागू किए गए लॉकडाउन के दौरान आम नागरिकों को अपने दैनिक प्रयोग की वस्तुएं खरीदने के लिए दी गई छूट के दौरान बाजारों में ग्राहकों की भारी उमडऩे के कारण एक ओर जहां कोरोना गाइडलाइन की खुलेआम धज्जियां उड़ती दिखाई दी। वहीं दूसरी ओर पुलिस को बाजारों में भीड़ को नियंत्रित करने के लिए भारी मशक्कत का सामना करना पड़ा।

गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश शासन के निर्देशानुसार जिलाधिकारी अखिलेश सिंह द्वारा 30 अप्रैल की रात्रि 8 बजे से तीन मई की सुबह सात बजे तक सम्पूर्ण लॉकडाउन की घोषणा की गई थी जिसे बढ़ाकर 10 मई कर दिया गया था। लॉकडाउन में आम आदमी को अपने दैनिक प्रयोग में आने वाली वस्तुएं खरीदने के लिए लॉकडाउन में छूट प्रदान की गई थी। छूट में केवल किरयाना, दवाई, दूध-दही, फल-सब्जी आदि की दुकानों को शामिल किया गया था। महानगर के बाजार मोरगंज में अधिकांश दुकानें किरयाना की होने के चलते जहां एक ओर फुटकर दुकानदारों द्वारा सामान खरीदने के लिए भीड़ बढ़ती है।

वहीं दूसरी ओर थोक रेट पर सामान खरीदने के इच्छुक अनेक लोगों के पहुंचने के कारण जहां बाजार मोरगंज में भारी भीड़ जमा होने से प्रतिदिन जाम की स्थित उत्पन्न हो जाती है। जाम के दौरान भारी भीड़ उमडऩे से एक ओर जहां सोशल डिस्टैंसिंग की धज्जियां उड़ रही हैं। वहीं कोरोना विस्फोट होने का खतरा बढ़ता जा रहा है। इसी कारण आज नगर कोतवाली पुलिस द्वारा बाजार मोरगंज में पहुंचकर लोगों व दुकानदारों को कोरोना गाइडलाइन का पालन करने की हिदायत दी गई तथा बामुश्किल जाम खुलवाया गया।