shobhit University Gangoh
 

भाजपा की जनविश्वास यात्रा मे उमडी भीड

भाजपा की जनविश्वास यात्रा मे उमडी भीड
  • यात्रा में उपस्थित नेता.

नकुड  [इंद्रेश]। नगर मे भाजना की जनविश्वास यात्रा को भव्य स्वागत किया गया । वक्ताओ ने कहा कि जनता जिन्ना का समर्थन करने वालो को किसी भी सुरत मे स्वीकार नंही करेगी।

उत्तर प्रदेश का पंचायत राज मंत्री चौ0 भुपेंद्रसिंह ने कहा कि प्रदेश सरकार शिक्षा ,खाद्यान्न, व कानून व्यवस्था को दुरूस्त करने का काम कर रही है। सरकार की जनकल्याण योजनाओ के कारण प्रदेश सरकार पर जनता का विश्वास बढा है। आने वाले विधान सभा चुनाव में प्रदेश मे भाजपा की सरकार बनना तय है।

प्रदेश का आयुष राज्य मंत्री डा0 धर्मसिंह सैनी ने कहा कि जन िवश्वास यात्रा का नकुड विधानसभा क्षेत्र के लोगो ने जिस भव्यता से स्वागत किया है वह अविस्मरणीय है। आने वाले विधानसभा चुनाव में भाजपा तीन सौ सीटो का आंकडा पार करेगी। इस मौके पर सांसद प्रदीप चौधरी , व अलीगढ के सांसद सतीश गोतम ने कहा कि विपक्ष प्रदेश सरकार पर आरोप लगाकर जनविश्वास को तोडने का प्रयास कर रहा है। पंरतु वह अपने मकसद मे कामयाब नंही होगा। प्रदेश सरकार बिना किसी भेदभाव के काम कर रही है।

इस मौके पर पिछडा वर्ग आयोग के अध्यक्ष जसवंत सैनी , भाजपा जिलाघ्यक्ष डा0 महेंद्र सैनी ने कहा कि आयोध्या , काशी मे विकास होने से आम जन की आस्था बढी है। कार्यक्रम को विधायक चौ0 किरतसिंह, देवंद्रनिम , ब्लाक प्रमुख सुभाष चौधरी शिवकुमार गुप्ता , राजसिंह माजरा व पवनसिंह राठौर ने भी यात्रा मे आये नेताओ का स्वागत किया । कार्यक्रम मे अनिल सैनी डायरेक्टर, डा0 ओमपाल सिंह, सुभाष सिंघल , मनोज गोयल, सोहनगुप्ता, शिवांगी शर्मा आदि उपस्थित रहे। इससेपूर्व फंदपुरी मंे भी भाजपा की जनविश्वास यात्रा का भव्य स्वागत किया गया।

Jamia Tibbia