कुंतीपाल की शोकसभा में उमड़ा जनसैलाब, दी अश्रुपूर्ण श्रद्धांजलि

कुंतीपाल की शोकसभा में उमड़ा जनसैलाब, दी अश्रुपूर्ण श्रद्धांजलि
  • सहारनपुर में समाजसेवी कुंतीपाल को श्रद्धासुमन अर्पित करते मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ।

सहारनपुर। ऑल इंडिया महिला कांफ्रेंस की संस्थापक राष्ट्रीय अध्यक्ष व प्रमुख समाज सेविका श्रीमती कुंतीपाल की शोकसभा में विभिन्न राजनीतिक, सामाजिक, व्यापारिक, शैक्षणिक व धार्मिक संगठनों से जुड़े लोगों ने अश्रुपूरित श्रद्धांजलि अर्पित की।

शोकसभा में उनके दामाद व मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ, उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री योगेंद्र उपाध्याय समेत भारी संख्या में जनप्रतिनिधि मौजूद रहे। स्थानीय दिल्ली रोड निर्भयपाल शर्मा मार्ग स्थित पूर्व सांसद राघव लखनपाल शर्मा के आवास पर उनकी दादी व प्रमुख समाजसेवी कुंतीपाल की शोकसभा में जनप्रतिनिधियों समेत दूरदराज से आए लोगों ने कुंतीपाल के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किए।

शोकसभा में शामिल होने पहुंचे उनके दामाद व मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कुंतीपाल के जीवन से जुड़े कुछ संस्मरण साझा किए। शोकसभा में उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री योगेंद्र उपाध्याय, लोनिवि राज्यमंत्री कुंवर बृजेश सिंह, कैराना लोकसभा के सांसद प्रदीप चौधरी, विधायक राजीव गुम्बर, विधायक देवेंद्र निम, विधायक मुकेश चौधरी, जिलाधिकारीडा. दिनेश चंद्र, एसएसपी डा. विपिन ताड़ा, भाजपा जिलाध्यक्ष डा. महेंद्र सैनी, महानगर अध्यक्ष पुनीत त्यागी, युवा मोर्चा के पूर्व जिलाध्यक्ष चौ. राजवीर समेत भारी संख्या में जनसैलाब उपस्थित रहा।