नकुड़ में रूकने का नाम नहीं ले रही हैं वाहन चोरी की घटनाएं

नकुड़ में रूकने का नाम नहीं ले रही हैं वाहन चोरी की घटनाएं
  • सहारनपुर के नानौता में सीसीटीवी कैमरे में बाईक चोरी करता चोर।

नकुड़। नगर में बाइक चोरी की वारदातों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। तीन दिन पूर्व चोरी की गई बाइक का खुलासा पुलिस आज तक कर सकी।

मिली जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के गांव मंधोर निवासी मुकेश कुमार अपने बेटे उदय प्रताप (कक्षा 10 के छात्र) से किसी कार्य के लिए नगर के एक कॉलेज पहुंचे थे। जैसे ही पिता अपने बेटे से बातचीत के बाद वापस लौटे तो कॉलेज पार्किंग में अपनी बाइक गायब देख उनके होश उड़ गए। जैसे ही उन्होंने बाइक चोरी की बाबत कॉलेज प्रशासन को बताया तो वहां हडक़ंप मच गया। चोरी की पूरी घटना कॉलेज में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। जिसमें एक युवक बाइक लेकर जाता हुआ साफ दिखाई दे रहा है। पीडि़त द्वारा तत्काल पुलिस को लिखित शिकायत दिए जाने के बावजूद भी पुलिस हाथ पर हाथ धरे बैठी है। तीन दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस कोई ठोस कारवाई करने में नाकाम रही है।

लोगों का कहना है कि जब कॉलेज परिसर से चोरी हो सकती है, जिसकी फुटेज भी मौजूद है, फिर भी पुलिस कारवाई नहीं कर पा रही तो आम आदमी कैसे सुरक्षित रह सकते हैं। लगातार बढ़ती चोरी की घटनाओं और पुलिस की उदासीनता से आमजन में भारी आक्रोश है।