प्राथमिक विद्यालय झिंझोली में शिक्षा व्यवस्था पर संकट, ग्रामवासियों ने उठाई आवाज, अधिकारियों पर लगाया गंभीर आरोप
- सहारनपुर में जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र देने जाती महिलाएं।
सहारनपुर। प्राथमिक विद्यालय झिंझोली विकासखण्ड मुजफ्फराबाद में शिक्षा व्यवस्था को लेकर ग्रामवासियों में रोष व्याप्त है। स्कूल में पढऩे वाले बच्चों के अभिभावक आज जिला अधिकारी कार्यालय पहुंचे और विद्यालय शिक्षकों पर प्रधानाध्यापक के शोषण के आरोप लगाते हुए जांच कराए जाने की मांग का प्रार्थना पत्र दिया।
आज जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे बच्चों के अभिभावक महिलाओं ने बताया कि विद्यालय के प्रधानाध्यापक जितेन्द्र कुमार को एक कर्मठ एवं अनुशासित शिक्षक बताते हुए कहा कि वे प्रतिदिन बच्चों को घर से लेकर विद्यालय लाते हैं और निष्ठा से शिक्षा प्रदान करते हैं। ग्रामवासियों का आरोप है कि विद्यालय में नियुक्त शिक्षक सचिन रोहिला पिछले 10 वर्षों से वेतन ले रहे हैं, लेकिन आज तक विद्यालय में उपस्थित होकर शिक्षण कार्य नहीं किया। इसके बावजूद वह बीआरसी बरौली व खण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय पर सक्रिय रहते हैं। ग्रामवासियों द्वारा कई बार उच्च अधिकारियों को शिकायती पत्र देने के बावजूद कोई प्रभावी कार्रवाई नहीं की गई।
महिलाओं का आरोप है कि सहारा लेकर सचिन रोहिला ने प्रधानाध्यापक जितेन्द्र कुमार के विरुद्ध झूठा प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किया, जिसमें ग्रामवासियों के फर्जी हस्ताक्षर भी शामिल हैं। इसी प्रकरण की जांच के लिए 22 नवम्बर को खण्ड शिक्षा अधिकारी वीरेन्द्र कुमार विद्यालय पहुँचे थे और प्रार्थना पत्र दिया था। ग्रामवासियों के अनुसार, जांच के दौरान अधिकारी ने प्रधानाध्यापक जितेन्द्र कुमार के साथ अभद्र व्यवहार, धमकी एवं जातिगत टिप्पणियाँ कीं, जिससे विद्यालय के बच्चे भयभीत होकर बेहोश तक हो गये। ग्रामीणों का आरोप है कि अधिकारी ने कट्टा कि मेरे रहते सचिन रोहिला को कोई स्कूल नहीं बुला सकता, हमारी ब्राह्मणों की सरकार है, चमार व मुसलमानों के बच्चों को पढ़ाने की औकात नहीं है। इस घटना से आक्रोशित ग्रामीण विद्यालय पहुँच गये और अधिकारियों के व्यवहार पर कड़ी नाराजगी व्यक्त की।
ग्रामीणों ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि प्रधानाध्यापक जितेन्द्र कुमार के विरुद्ध कोई कार्रवाई की गई, तो ग्रामीण अपने बच्चों के नाम विद्यालय से कटवा लेंगे। उन्होंने खण्ड शिक्षा अधिकारी वीरेन्द्र कुमार के विरुद्ध कठोर कार्रवाई एवं स्थानांतरण की मांग की है तथा सचिन रोहिला को तत्काल विद्यालय में शिक्षण कार्य हेतु भेजने की माँग उठाई है। इस दौरान शकसार, विश्यासिरी, पूर्व प्रधान प्रीतम सिंह, अफसाना, पूवीन, सिया, रीना, सहनाज, सबनम, सुरेन्द्र कुमार, साजदा, अंजुम, मोसिना सहित समस्त ग्रामवासियों द्वारा हस्ताक्षरित है।
