संस्कारों के बल पर लगाया जा सकता है अपराधों पर अंकुश: डीआईजी

संस्कारों के बल पर लगाया जा सकता है अपराधों पर अंकुश: डीआईजी
सहारनपुर के आशा माडर्न स्कूल में यातायात जागरूकता कार्यक्रम का दृश्य।

सहारनपुर। यातायात पुलिस द्वारा चलाए जा रहे यातायात माह के दौरान यातायात जागरूकता कार्यक्रम में स्कूली बच्चों को यातायात के नियमों की जानकारी प्रदान कर उनके पालन का आह्वान किया गया।

जनता रोड स्थित आशा माडर्न इंटरनेशनल स्कूल में आयोजित यातायात जागरूकता कार्यक्रम का शुभारम्भ सहारनपुर परिक्षेत्र के डीआईजी उपेंद्र अग्रवाल, एसपी सिटी विनीत भटनागर, एसपी यातायात अपर्णा गुप्ता, प्रोग्रेसिव स्कूल सोसायटी के संयोजक सुरेंद्र चौहान, स्कूल के निदेशक भव्य जैन, यातायात प्रभारी पवन तोमर व प्रधानाचार्या सीमा सिंह ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित करके किया। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए डीआईजी उपेंद्र अग्रवाल ने कहा कि केवल संस्कारों के बल पर अपराधों पर अंकुश लगाया जा सकता है। सरकार के डंडे के बल पर अपराध नहीं रूक सकते। उन्होंने कहा कि जो व्यक्ति अपनी जिम्मेदारी समझेगा तभी वह कानून का पालन करेगा। उन्होंने कहा कि कानून की जानकारी होने से ज्यादा कॉमन सैन्स जरूरी है क्योंकि जब कॉमन सैन्स होगी तभी आदमी अपना भला बुरा समझेगा तथा कानून का पालन करेगा। उन्होंने स्कूली बच्चों से अनेक प्रश्न पूछकर उनकी जिज्ञासाओं का भी समाधान किया।

एसपी सिटी विनीत भटनागर ने कहा कि यातायात के नियमों के पालन के अभाव में ही अनेक सडक़ दुर्घटनाएं हो रही हैं जिससे जन-धन की हानि हो रही है। उन्होंने कहा कि यातायात के नियमों का पालन करके सडक़ दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सकता है। एसपी यातायात अपर्णा गुप्ता ने कहा कि स्कूली बच्चे आने वाले कल का भविष्य हैं। इसलिए वह अपने अभिभावकों के साथ-साथ आसपास के लोगों को भी यातायात के नियमों के पालन के लिए जागरूक करें तथा ड्राइविंग लाइसेंस बनने से पहले वाहन न चलाएं। उन्होंने छात्राओं से भी यूपी डायल 100, 1092, महिला हैल्प लाईन आदि की भी जानकारी दी।

कार्यक्रम को प्रोग्रेसिव स्कूल्स सोसायटी के संयोजक सुरेंद्र चौहान, यातायात प्रभारी पवन सिंह तोमर व प्रधानाचार्या सीमा सिंह ने भी सम्बोधित किया। स्कूल निदेशक भव्य जैन ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन उपासना भट्टाचार्य ने किया। इस दौरान उपप्रधानाचार्या शशि शर्मा, रेशू वढेरा, अमित चौधरी, सतीश, शिवम आदि सहित शिक्षक व स्कूली बच्चे मौजूद रहे।

 

Jamia Tibbia