टैम्पो पर पलटी क्रेन, चालक व श्रमिक घायल
- सहारनपुर के रामपुर मनिहारान में क्रेन गिरने से क्षतिग्रस्त टैम्पो
रामपुर मनिहारान। कोतवाली व कस्बा रामपुर मनिहारान के दिल्ली रोड स्थित निर्माणाधीन रेलवे ओवरब्रिज पर लोहे का भारी गार्डर उठाते समय क्रेन के अचानक टैम्पो पर पलटने से टैम्पो चालक व एक श्रमिक गंभीर रूप से घायल हो गये, जबकि टैम्पो में सवार लगभग आठ सवारियां बाल-बाल बच गयी। दोनों घायलों को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया, जहां से उनकी गंभीर हालत देखते हुए उन्हें हॉयर सैंटर रैफर कर दिया।
मिली जानकारी के अनुसार कोतवाली व कस्बा रामपुर मनिहारान में निर्माणाधीन दिल्ली यमनोत्री राष्ट्रीय राज मार्ग पर स्थित रेलवे फाटक पर ओवरब्रिज का निर्माण कार्य चल रहा है। बताया जाता है कि आज सुबह कार्यदायी संस्था की लापरवाही के चलते लोहे का भारी गार्डर उठाते समय क्रेन अचानक उधर से गुजर रहे एक टैम्पो पर पलट गयी, जिसके चलते टैम्पो का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया तथा टैम्पो चालक 55 वर्षीय राजेन्द्र कुमार पुत्र देवी शरण निवासी गुरूद्वारा रोड थाना कुतुबशेर व निर्माण कार्य में लगा एक श्रमिक मनोज चौधरी पुत्र जय कुमार निवासी रक्षा थाना रहला जिला पलामू झारखंड गंभीर रूप से घायल हो गये, जबकि टैम्पो में सवार लगभग आठ सवारी बाल-बाल बच गयी। क्रेन के टैम्पो पर पलटते ही सवारियों में चीख पुकार मच गयी। आसपास के राहगीरों ने बामुश्किल टैम्पो की सवारियों को बाहर निकाला तथा घायल टैम्पो चालक राजेन्द्र कुमार व श्रमिक मनोज चौधरी को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकांे ने उनकी गंभीर हालत देख उन्हें हॉयर सैंटर रैफर कर दिया। गौरतलब है कि दिल्ली यमनोत्री हाइवे का निर्माण कर रही कार्यदायी संस्था द्वारा एक ओर जहां धीमी गति से निर्माण कार्य कराया जा रहा है, वहीं दूसरी ओर सुरक्षा के मानको की भी अनदेखी की जा रही है। निर्माण कार्य के दौरान यदि मार्ग को बंद किया जाता, तो हादसा होने से टल सकता था। गनीमत रही कि क्रेन टैम्पो के अगले हिस्से पर पलटी, अन्यथा कोई बड़ी जनहानि हो सकती थी। जिससे नागरिकों में कार्यदायी संस्था के खिलाफ आक्रोश व्याप्त है।