पशुशाला में आग लगने से झुलसी गाय, मौत

पशुशाला में आग लगने से झुलसी गाय, मौत
  • सहारनपुर में तोता टांडा में पशुशाला में लगी आग बुझाते ग्रामीण।

बिहारीगढ़। थाना बिहारीगढ़ क्षेत्रांतर्गत गांव तोता टांडा स्थित एक पशुशाला में संदिग्ध परिस्थितियों में आग लगने से पालतू गाय की झुलसने से मौत हो गई। मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने आग पर बाल्टियों से पानी डालकर बामुश्किल काबू पाया। घटना से आहत परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

मिली जानकारी के अनुसार थाना बिहारीगढ़ क्षेत्रांतर्गत गांव तोता टांडा निवासी इलमसिंह पुत्र गजेसिंह के आंगन में बनी पशुशाला में अचानक आग लग गई। इस हादसे में उसकी पालतू गाय की झूलसने के कारण मौत हो गई। सूचना मिलते ही हलका लेखपाल बृजभूषण चौहान व पशु चिकित्सा कर्मी प्रताप सिंह भी मौके पर पहुंचे तथा घटना की जांच की। हलका लेखपाल बृजभूषण चौहान ने बताया कि संदिग्ध परिस्थितियों में आग लगी है। घटना के समय परिजन घरेलू कार्य में व्यस्त थे। आग की तेज लपटों के कारण ग्रामीण आग बुझाने में जुटे रहे परंतु खूंटे से बंधी गाय को खोलने में असफल रहे। उन्होंने बताया कि मामले की रिपोर्ट उन्होंने तहसील प्रशासन को भेज दी है। पीडि़तों को आर्थिक सहायता दिलाने का पूरा प्रयास किया जाएगा।