COVID 19 Vaccine Drive: कंगना रनोट ने कोरोना वैक्सीन पर जताई खुशी, जल्द टीका लगवाने की इच्छा की जाहिर
नई दिल्ली : कोरोना वैक्सीन के टीकाकरण अभियान की शुरुआत हो चुकी हैl एम्स के निर्देशक डॉ. गुलेरिया ने करोना का टीका लिया हैl कोरोनावायरस कई महीनों से सभी को परेशान कर रहा हैl अब कोरोना-19 की वैक्सिन आ गई है और हर कोई खुश हैl कुछ महीने में सभी का टीकाकरण हो जाएगाl कई महीनों के संघर्ष के बाद वैज्ञानिकों ने कोरोनावायरस की वैक्सिन बनाने में सफलता पाई हैl एम्स के निर्देशक डॉ. संदीप गुलेरिया ने भी एम्स में वैक्सिन का टीका लगवाया हैl
फिल्म अभिनेत्री कंगना रनोट ने इसकी सराहना की और उन्होंने लिखा कि वह अब इंतजार नहीं कर पा रही हैंl वीडियो में डॉ. संदीप गुलेरिया को टीका लगाया जा रहा हैl वीडियो शेयर करते हुए कंगना ने लिखा,’ बहुत बढ़ियाl इंतजार नहीं हो रहाl’ इसके पहले लॉर्ड ऑफ द रिंग्स के हीरो इयान मैक्लेन को कोरोनावायरस वैक्सीन का पहला टीका लगाया गया था, जिसकी शुरुआत इस महीने से की जा रही हैl वैक्सीन लगने के बाद उन्होंने बताया कि वह खुशनसीब और अच्छा महसूस कर रहे हैंl उनके अलावा और भी कई कलाकारों को यह टीका लगाया गया हैl
कोरोनावायरस के टीका के दो डोज लगाए जा रहे हैं और उन्हें 21 दिनों के अंतराल में दिया जा रहा हैl कई लोगों की तरह कंगना रनोट भी टीकाकरण से खुश हैl कंगना ने हाल ही में इस बात की घोषणा की है कि वह मणिकर्णिका फिल्म का सीक्वल बनाने वाली है और इस फिल्म का नाम मणिकर्णिका रिटर्न ऑफ द दिद्दा होगाl घोषणा के बाद बुक के लेखक ने कंगना पर नियमों का उल्लंघन करने का भी आरोप लगायाl
कंगना रनोट कमल जैन के साथ यह फिल्म बनाएंगीl वह जल्द थलैवी फिल्म में भी नजर आएंगीl इसके अलावा वह फिल्म तेजस और धाकड़ में भी होंगी। कंगना रनोट बॉलीवुड की कई फिल्मों में अहम भूमिका निभा चुकी हैंl उनकी फिल्में काफी पसंद की जाती हैl