covid-19: देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 21 हजार के पार, 681 की मौत…4258 लोग हुए ठीक

covid-19: देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 21 हजार के पार, 681 की मौत…4258 लोग हुए ठीक

नई दिल्ली  दुनियाभर में कहर बरपा रहा कोरोना वायरस अब भारत में भी अपना असर तेजी से दिखा रहा है। भारत में कोरोना वायरस संक्रिमतों की संख्या 21 हजार के पार कर चुकी है। गुरुवार सुबह स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, देश में कोरोना वायरस से संक्रिमितों की संख्या बढ़कर 21393 हो गई है। वहीं covid-19 से अब तक 681 लोगों की मौत हो गई है। कोरोना के कुल 21393 मामलों में 16454 केस एक्टिव हैं और 4258 लोग पूरी तरह से ठीक हो गए हैं।

वहीं दिल्ली में कोरोना का प्रकोप जारी है और पिछले 24 घंटों में 95 नए मामलों के साथ कुल संख्या 2248 पर पहुंच गई जबकि 48 लोग इस संक्रमण से जान गंवा चुके हैं। वहीं मुंबई, इंदौर और जयपुर जैसे देश के 5 महानगरों में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों के ठीक होने की दर कम और मरने की दर अधिक है, जो केंद्र सरकार के लिए बड़ी परेशानी का सबब बन गया है। वहीं दुनियाभर में कोरोना वायरस ने 184,220 लोगों की जान ले ली है और 2,637,681 मामले सामने आए हैं। कोरोना का सबसे अधिक कहर अमेरिका में देखने को मिल रहा है, जहां करीब 46,583  लोग जान गंवा चुके हैं।