COVID-19 Cases in India: बीते 24 घंटों में 12 हजार से अधिक आए नए मामले, 103 संक्रमितों की हुई मौत

COVID-19 Cases in India: बीते 24 घंटों में 12 हजार से अधिक आए नए मामले, 103 संक्रमितों की हुई मौत

नई दिल्ली । हर दिन की तरह शनिवार सुबह भी केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कोरोना वायरस के कारण देश में संक्रमण से जुड़े आंकड़ों को जारी किया। इसके अनुसार पिछले 24 घंटों में कोविड-19 संक्रमण के कुल 12 हजार 1 सौ 43 नए मामले सामने आए और 103 संक्रमितों की मौत हो गई। इसके साथ ही अब तक देश में कोविड-19 संक्रमण की संख्या 1 करोड़ 8 लाख 92 हजार 7 सौ 46 हो गई वहीं मरने वालों का आंकड़ा 1 लाख 55 हजार 5 सौ 50 है।

भारत में 16 जनवरी से कोविड-19 वैक्सीनेशन की शुरुआत हुई है और अब तक देश में कुल 79 लाख 67 हजार 6 सौ 47 लोगों को वैक्सीन की खुराक मिल चुकी है। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) ने बताया कि भारत में शुक्रवार तक कोरोना वायरस के लिए कुल 20 करोड़ 55 लाख 33 हजार 3 सौ 98 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं, जिनमें से 7 लाख 43 हजार 6 सौ 14 सैंपल केवल कल टेस्ट किए गए। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक अभी देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 1 लाख 36 हजार 5 सौ 71 है और स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए मामलों की संख्या 1 करोड़ 6 लाख 6 सौ 25 है

मिज़ोरम सरकार के सूचना और जनसंपर्क विभाग ने राज्य में महामारी के हालातों का डाटा जारी किया। इसके अनुसार मिज़ोरम में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस का 1 नया मामला सामने आया। पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या अब 4,392 है जिसमें 20 सक्रिय मामले, 4,363 डिस्चार्ज हो चुके मामले और 9 मौतें शामिल हैं।


विडियों समाचार