यूपी: पराली जलाने पर 14 किसानों के खिलाफ मुकदमा दर्ज, कोर्ट के आदेश का नहीं हो रहा पालन
बागपत जनपद में खासपुर गांव के जंगल में पराली जलाने पर लेखपाल ने 11 किसानों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी। उधर, शामली जिले में भी पराली जलाने पर तीन किसानों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।
बागपत में लेखपाल सचिन भारती ने तहरीर दी कि खासपुर गांव निवासी वेदू गिरी, सतवीर, संजय, ओमकार, ढिकौली निवासी जयवीर, पूनम, कुलदीप, अमरदीप, कुसुम, शाहपुर भेटा गाजियाबाद निवासी रत्न यादव, बहादुर सिंह आदि किसानों ने धान की पराली को जलाकर हाईकोर्ट के आदेशों की अवहेलना की है। धान की पराली जलाने से प्रदूषण फैलता है और लोगों को परेशानी होती है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर किसानों को खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। लेखपाल सचिन भारती ने बताया कि चांदीनगर में खैला-मंसूरपुर, खासपुर व ढिकौली-बंथला मार्ग पर खेतों में किसानों ने धान की पराली जलाई थी।
एक्यूआई 169 पर, घटने लगा प्रदूषण
तेज हवा और धूप से प्रदूषण का स्तर घटने लगा है। प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के सूचकांक पर एक्यूआई 169 रिकॉर्ड किया गया। जिससे प्रदूषण कम हुआ है। तेज हवा और धूप से प्रदूषण का स्तर कम होने लगा है। सोमवार को तेज धूप खिली और हवा भी तेज रही, जिससे लोगों को प्रदूषण से राहत मिलने लगी है।