टिन शेडनुमा मकान गिरने से दम्पत्ति की दर्दनाक मौत

टिन शेडनुमा मकान गिरने से दम्पत्ति की दर्दनाक मौत
  • सहारनपुर के साढौली भूड़ में आंधी तूफान में गिरा टिन शेडनुमा मकान।

बेहट [24CN] । बेहट कोतवाली क्षेत्रांतर्गत गांव साढौली भूड़ में बीती रात आए आंधी-तूफान से एक टिन शेडनुमा मकान ढहने से उसके नीचे दबने से एक बुजुर्ग दम्पत्ति की मौत हो गई। जबकि पड़ौसी युवक भी गम्भीर रूप से घायल हो गया। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया तथा घायल को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया।

उधर ग्रामीणों ने शासन-प्रशासन से मृतकाश्रितों को मुआवजा दिलाने की मांग की है। गौरतलब है कि बीती रात क्षेत्र में आए आंधी-तूफान से सडक़ किनारे व खेतों में खड़े पेड़ टूटकर गिर गए तथा आम की फसल को भी भारी नुकसान हुआ। वहीं दूसरी ओर आंधी-तूफान के चलते गांव साढौली भूड़ में एक टिन शेडनुमा मकान ढहने से उसके नीचे एक बुजुर्ग दम्पत्ति दब गए। जब तक परिजनों व ग्रामीणों ने उन्हें निकाला तब तक 60 वर्षीय अतर सिंह पुत्र फकीर व 55 वर्षीय रेशमा पत्नी अतर सिंह की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि उनका पड़ौसी युवक राजन पुत्र तिलकराम भी घायल हो गया।

इस दौरान मृतक के दो बेटे पड़ोसी के यहां सोने के चलते बाल-बाल बच गए। सूचना मिलते ही कोतवाली प्रभारी राजकुमार शर्मा व उपजिलाधिकारी बेहट दीप्तिदेव यादव मौके पर पहुंचे। पुलिस ने घायल राजन को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया तथा मृतक अतर सिंह व रेशमा के शवों को पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए। ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से मृतक दम्पत्ति के परिजनों को आर्थिक सहायता दिलाने की मांग की। इस उपजिलाधिकारी बेहट दीप्तिदेव यादव ने ग्रामीणों को राज्य आपदा कोष के अंतर्गत मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया।