संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी के फंदे पर झूला दम्पत्ति

संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी के फंदे पर झूला दम्पत्ति
  • सहारनपुर में गांव शेखपुरा में घटनास्थल का निरीक्षण करते एसएसपी डा. विपिन ताड़ा।

सहारनपुर [24CN]। देहात कोतवाली क्षेत्रांतर्गत गांव शेखपुरा में संदिग्ध परिस्थितियों में एक दम्पत्ति ने फांसी के फंदे पर झूलकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। मौके पर पहुंची कोतवाली देहात पुलिस ने दोनों मृतकों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए।

मिली जानकारी के अनुसार देहात कोतवाली क्षेत्रांतर्गत गांव शेखपुरा कदीम के डा. भीमराव अम्बेडकर चौक पर रहने वाले 28 वर्षीय शुभम पुत्र विक्रम सिंह की शादी पांच वर्ष पूर्व सोनम निवासी लंढौरा हरिद्वार के साथ हुई थी। बताया जाता है कि शादी के पांच साल बीतने के बावजूद दम्पत्ति को कोई संतान नहीं हुई थी। आज दोपहर घर के सभी सदस्य अपने काम पर गए हुए थे। जबकि शुभम की मां बराबर वाले कमरे में सो रही थी। इसी दौरान शुभम व सोनम ने संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी के फंदे पर झूलकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। शुभम व सोनम की मौत की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। उन्होंने घटना की सूचना कोतवाली देहात पुलिस को दी।

सूचना पर कोतवाली देहात प्रभारी मनोज कुमार चाहल, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डा. विपिन ताड़ा, एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक, सहायक पुलिस अधीक्षक प्रीति यादव व शेखपुरा चौकी प्रभारी दुष्यंत शर्मा मौके पर पहुंचे तथा घटनास्थल का निरीक्षण कर जानकारी ली। पुलिस ने दोनों मृतकों के शवों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। कोतवाली प्रभारी श्री चाहल ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का दिखाई पड़ रहा है। मौत के सही कारणों की जानकारी पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही पता चल पाएगी।