देहात कोतवाली पुलिस व स्वाट/सर्विलांस टीम ने तीन शातिर चोर किए गिरफ्तार

- सहारनपुर में देहात कोतवाली पुलिस द्वारा पकड़े गए शातिर चोर एवं जानकारी देते सहायक पुलिस अधीक्षक।
सहारनपुर। थाना देहात कोतवाली पुलिस व स्वाट/ सर्विलांस की संयुक्त टीम ने तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी का सामान, मोबाइल, दो तमंचे व 4 कारतूस जिंदा 315 बोर बरामद करने में सफलता हासिल कर ली।
सहायक पुलिस अधीक्षक मनोज यादव ने पुलिस लाईन सभागार में पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि थाना देहात कोतवाली पुलिस व स्वाट/ सर्विलांस की संयुक्त टीम ने प्रभारी निरीक्षक सूबेसिंह, स्वाट टीम प्रभारी संजीव कुमार, उपनिरीक्षक रविंद्र धामा व उपनिरीक्षक अमनपाल सिंह के नेतृत्व चैकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर तीन शातिर चोरों तहकीक पुत्र ताहिर, गुलशेर उर्फ गुल्लू पुत्र मेहरबान व अफजल पुत्र शमीम निवासीगण मुगल माजरा थाना कोतवाली देहात को माता शाकुम्भरी यूनिवर्सिटी के पास से गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने आरोपियों 2 इनवर्टर, 8 बैटरे, 1 वैल्डिंग मशीन, 2 सोलर प्लेट, 2 मोबाइल फोन, 2 तमंचे 315 बोर व 4 जिंदा कारतूस 315 बोर बरामद कर लिए। एएसपी श्री यादव ने बताया कि दबोचे गए आरोपी शातिर किस्म के अपराधी हैं जिनके खिलाफ विभिन्न मामलों में अलग-अलग थानों में आधा-आधा दर्जन मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस ने आरोपियों का चालान काटकर जेल भेज दिया।
