कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सम्पन्न हुई मतगणना

- सहारनपुर में जैन इंटर कालेज में मतपत्रों की गणना करते मतगणनाकर्मी।
सहारनपुर [24CN] । जनपद में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की मतगणना सम्पन्न कराई गई। मतगणना के दौरान निर्वाचन अधिकारियों द्वारा अपने-अपने विकास खंड में निर्वाचित ग्राम प्रधानों एवं क्षेत्र पंचायत सदस्यों को विजयी प्रमाण पत्र सौंपे गए। सुप्रीम कोर्ट के आदेशों के चलते इक्का-दुक्का मतगणना केंद्र के बाहर विजयी प्रत्याशियों के समर्थकों द्वारा नारेबाजी को छोडक़र कहीं कोई विजयी जुलूस नहीं निकाला गया।
बलियाखेड़ी विकास खंड की जेवी जैन इंटर कालेज में सम्पन्न मतगणना में ग्राम पंचायत कुरलकी खुर्द में ऋतु देवी, बेहड़ेकी में रूकमणी, भैंसराऊ में सुमित्रा देवी, चांदनपुर में अनुज, रूपड़ी जुनारदार में अवनीश कुमार, नंदी में अंजलि, पठेड़ में सोनी सैनी, छपरेड़ी में अरूण, कृष्णी में जगपाल को प्रधान निर्वाचित घोषित किया गया। जबकि बलियाखेड़ी के भैंसराऊ में विनोद कुमार को क्षेत्र पंचायत सदस्य चुना गया।
नकुड़ विकास खंड की ग्राम पंचायत रणदेवा में रामकुमार, बांदूखेड़ी में गौतम, इस्माइलपुर माजरा में नीरज कुमार ग्राम प्रधान चुने गए। जबकि टाबर में बीना देवी, बांदूखेड़ी में बाला व फंदपुरी में अरविंद कुमार को क्षेत्र पंचायत निर्वाचित घोषित किया गया।
नागल विकास खंड में दुगचाड़ा में सचिन कुमार, बसेड़ा में सतीश त्यागी, शीतलाखेड़ी में शीतल देवी, पीरड में वेदप्रकाश, बिलासपुर में सचिन उर्फ गुड्डू, गांगनोली में प्रमोद कुमार, रणमलपुर में अजय कुमार, बंदरजुड्डा में विनोद कुमार को ग्राम प्रधान निर्वाचित घोषित किया गया। जबकि मुकेश, सुंदर, मीनू सैनी, रीता देवी, राजपाल सिंह व श्रीमती समीर चौधरी को क्षेत्र पंचायत सदस्य चुना गया।
रामपुर मनिहारान विकास खंड में साढौली हरिया में अनीता देवी को ग्राम प्रधान चुना गया। नानौता विकास खंड में सिजूड़ में हारून चौधरी, जैदपुरा में बेगो देवी, झबीरन में लाल बहार सिंह, भैंसराऊ में सुमित्रा को ग्राम प्रधान चुना गया।
गंगोह विकास खंड के गांव फतेहचुदपुर में प्रीति चौधरी, दूधला में नीरज, माधोपुर में गुरदयाल चौधरी, रंढेड़ी में वर्षा चौधरी व सिकंदरपुर में लोकेश कुमार को ग्राम प्रधान चुना गया। साढौली विकास ख्ंाड के असलमपुर बरथा में रामकुमार, कंडाईवाला अकबरपुर बांस में राव हारून को ग्राम प्रधान चुना गया। मुजफ्फराबाद विकास खंड के गांव बादशाहपुर में सुधीर कुमार सैनी ग्राम प्रधान चुने गए। समाचार लिखे जाने तक सभी मतदान केंद्रों में मतगणना जारी थी।