तीन लोकसभा और 29 विधानसभा उपचुनावों की मतगणना आज

तीन लोकसभा और 29 विधानसभा उपचुनावों की मतगणना आज
  • तीन लोकसभा और 29 विधानसभा क्षेत्र के उपचुनावों में मतों की गिनती मंगलवार को होगी। लोकसभा की जिन तीन सीटों पर उपचुनाव कराया गया है उनमें दादरा नगर हवेली हिमाचल प्रदेश की मंडी और मध्य प्रदेश की खंडवा सीट शामिल है।

नई दिल्ली : तीन लोकसभा और 29 विधानसभा क्षेत्र के उपचुनावों में मतों की गिनती मंगलवार को होगी। इसके नतीजे आयोग की वेबसाइट results.eci.gov.in पर आ जाएंगे। 13 राज्यों के इन सभी क्षेत्रों में 30 अक्टूबर को उपचुनाव कराया गया था। लोकसभा की जिन तीन सीटों पर उपचुनाव कराया गया है उनमें दादरा नगर हवेली, हिमाचल प्रदेश की मंडी और मध्य प्रदेश की खंडवा सीट शामिल है। इन तीनों सीटों के लोकसभा सदस्यों के निधन के कारण उपचुनाव कराया गया है। तीन कृषि कानूनों के खिलाफ हरियाणा विधानसभा से इस्तीफा देने वाले इंडियन नेशनल लोक दल नेता अभय चौटाला, दिवंगत कांग्रेस नेता वीरभद्र सिंह की पत्नी प्रतिभा सिंह, पूर्व फुटबाल खिलाड़ी एवगनेसन लिंगदोह और तेलंगाना के पूर्व मंत्री एआताला राजेंदर आदि प्रमुख प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला इन उपचुनावों में होगा।

सबसे ज्यादा असम में विधानसभा की पांच सीटों पर उपचुनाव कराया गया है। इसके बाद बंगाल में चार, मध्य प्रदेश, हिमाचल प्रदेश और मेघालय में तीन-तीन, बिहार एवं कर्नाटक में दो-दो और आंध्र प्रदेश, हरियाणा, महाराष्ट्र, मिजोरम एवं तेलंगाना में एक-एक सीट पर उपचुनाव कराया गया है। इन 29 सीटों में से करीब आधा दर्जन पर भाजपा ने जीत हासिल की थी। कांग्रेस को नौ जबकि शेष सीटें क्षेत्रीय पार्टियों के खाते में गई थीं।

एमपी में इवीएम से निकलेंगे परिणाम

खंडवा संसदीय क्षेत्र सहित पृथ्वीपुर, जोबट और रैगांव विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव की मतगणना मंगलवार को सुबह आठ बजे से प्रारंभ होगी। संबंधित जिला मुख्यालयों में केंद्रीय पर्यवेक्षक की मौजूदगी में डाक मतपत्रों की गणना के साथ इसकी शुरुआत होगी। प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के लिए पांच-पांच मतदान केंद्रों के वोटर वैरिफाइड पेपर आडिट ट्रेल (वीवीपैट) की पर्ची की गणना भी की जाएगी। मतगणना स्थल पर सुरक्षा के लिए केंद्रीय अर्धसैनिक बल की टुकड़ी के साथ पौने दो हजार से ज्यादा जिला पुलिस बल तैनात किया गया है। अतिरिक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी राजेश कुमार कौल ने बताया कि मतगणना की पूरी तैयारी हो चुकी है। सभी जिला मुख्यालयों में मतगणना होगा।

प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में मतों की गणना दो हाल में होगी, जिनमें सात-सात टेबल लगाई गई हैं। सात हजार 177 डाक मतपत्रों की गणना निवाड़ी, सतना, आलीराजपुर और खंडवा में मतगणना स्थल पर अलग कक्ष में होगी। इसके लिए कुल 16 टेबल लगाई गई हैं। मतगणना के लिए 340 कर्मचारी नियुक्त किए गए हैं। प्रत्येक हाल के लिए अतिरिक्त सहायक मतगणना अधिकारी तैनात किया गया है। डाक मतपत्रों की गिनती के लिए केंद्रीय कर्मी नियुक्त किए हैं। नहीं निकाला जाएगा विजय जुलूस परिणाम घोषिषत होने के बाद कोई भी विजय जुलूस नहीं निकाला जा सकेगा। विजयी उम्मीदवार को संबंधित रिटर्निग आफिसर निर्वाचन प्रमाणपत्र देंगे। इस दौरान उम्मीदवार के साथ अधिकतम दो व्यक्ति मौजूद रह सकते हैं। मतगणना के दौरान कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए निर्धारित दिशानिर्देश का पालन करना होगा।

कहां कितने चक्र होगी गिनती :

निर्वाचन क्षेत्र– गिनती के चक्र

पृथ्वीपुर विधानसभा–22

रैगांव विधानसभा– 23

जोबट विधानसभा–30

खंडवा संसदीय क्षेत्र

बागली विधानसभा-26

मांधाता विधानसभा-22

खंडवा विधानसभा-28

पंधाना विधानसभा-28

नेपानगर विधानसभा-27

बुरहानपुर विधानसभा-32

भीकनगांव विधानसभा-25

बड़वाहा विधानसभा-24

इनके बीच है मुख्य मुकाबला 

निर्वाचन क्षेत्र- खंडवा संसदीय क्षेत्र- ज्ञानेश्वर पाटील-राजनारायण सिंह पुरनी

पृथ्वीपुर विधानसभा- शिशुपाल सिंह यादव-नितेन्द्र सिंह राठौर

जोबट विधानसभा- सुलोचना रावत- महेश पटेल

रैगांव विधानसभा- प्रतिमा बागरी-कल्पना वर्मा


विडियों समाचार