कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सम्पन्न हुई मतगणना

कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सम्पन्न हुई मतगणना
  • सहारनपुर में सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेते एसएसपी आकाश तोमर।

सहारनपुर [24CN]। उत्तर प्रदेश विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 की मतगणना के दौरान मतगणना स्थल व आसपास के क्षेत्रों में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम रहे। मतगणना को लेकर जिला प्रशासन की थ्रीलेयर सुरक्षा के चलते जनपद में पूरी तरह शांति रही।

गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 की मतगणना जनता रोड स्थित सैंट्रल वेयरहाऊस में सम्पन्न कराई गई। मतगणना को लेकर समाजवादी पार्टी द्वारा अपने समर्थकों को भारी संख्या में मतगणना स्थल पर पहुंचने की अपील के चलते जिला प्रशासन द्वारा सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे। मतगणना को शांतिपूर्ण व निष्पक्ष ढंग से सम्पन्न कराने के लिए जिला प्रशासन द्वारा एक ओर जहां राकेश कैमिकल पुलिस चौकी पर बैरियर लगाकर मतगणना स्थल की ओर जाने वाले सभी मार्गों को सील कर दिया गया था। वहीं दूसरी ओर नुमाईश कैम्प चौक पर भी भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती कर दी गई थी ताकि कोई भी अनाधिकृत व्यक्ति मतगणना स्थल पर न पहुंच सके।

उधर मतगणना के दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी/ जिलाधिकारी अखिलेश सिंह, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर, बेहट विधानसभा क्षेत्र के प्रेक्षक घनश्याम दास, नकुड़ विधानसभा के प्रेक्षक रामकुमार सिंह, सहारनपुर विधानसभा के प्रेक्षक सी. मुरूगन, सहारनपुर देहात विधानसभा क्षेत्र के प्रेक्षक अभिजीत बोस, देवबंद विधानसभा क्षेत्र के प्रेक्षक जगदीश शर्मा, रामपुर मनिहारान विधानसभा क्षेत्र के प्र्रेक्षक एन. सुबैया, गंगोह विधानसभा क्षेत्र के प्रेक्षक मुदावंतु एम. नायक सहित पुलिस अधीक्षक नगर राजेश कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अतुल शर्मा, अपर जिलाधिकारी प्रशासन डा. अर्चना द्विवेदी, अपर जिलाधिकारी वित्त रजनीश कुमार ने भी लगातार मतगणना स्थल का भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया।