देवबंद: हिन्दू युवक की मौत पर सभासद पुत्र ने की राजनीति

देवबंद: हिन्दू युवक की मौत पर सभासद पुत्र ने की राजनीति
  • विरोध करने पर फर्जी नेता ने युवती से घर मे घुसकर की मारपीट

देवबंद: एक हिन्दू युवक की मौत को तमाशा बनाकर वाहवाही बटोरने वाला सभासद पुत्र बेनकाब हो गया है। मृतक युवक की पत्नी और मकान मालिक रूबीना ने नेता के के विरुद्ध कोतवाली में तहरीर देकर कार्यवाही करने की मांग की है।

गौरतलब है कि सैनी समाज के हिन्दू युवक जो अपने परिवार सहित देवबंद के मुस्लिम बहुल क्षेत्र में रहता था का लंबी बीमारी के बाद देहांत हो गया था। मृतक युवक की मौत के बाद जब परिजन और रिश्तेदार अर्थी तैयार कर रहे थे तो एक स्थानीय नेता ने अर्थी पर हाथ लगवाकर फ़ोटो क्लिक करा ली व वीडियों भी बनवा ली।

कथित नेता ने फोटो और वीडियो को एक यूट्यूबर से वायरल करवा करा दिया और मीडिया में भी समाचार प्रकाशित करा दिया कि मुस्लिम युवकों ने हिन्दू युवक की अर्थी बनाई और उसका अंतिम संस्कार किया। तथाकथित नेता ने यूट्यूबर को बयान भी दिया कि हमने एक हिंदू युवक की मौत हो जाने पर उसका अंतिम संस्कार किया व उसका सारा खर्च वहन किया।

इस बात का पता जब मृतक युवक की पत्नी रजनी सैनी और उसके मकान मालिक रुबीना को पता चला तो उन्होंने उसे तथाकथित नेता गुलफाम अंसारी से इस बात का विरोध दर्ज किया। इसी बात से गुस्सा होकर गुलफाम अंसारी ने अपने कुछ साथियों के साथ उस मकान मालिक युवती रुबीना और उसके परिजनों पर हमला कर दिया।

देखिए मारपीट का वीडियों

घटना में रुबीना और उसका भाई घायल हो गए उसके बाद मोहल्ले में अफरा-तफरी मच गई। मौके पर पहुंचे वार्ड नंबर एक के सभासद कुलदीप सैनी ने रुबीना और रजनी को साथ ले जाकर कोतवाली में शिकायत दर्ज करवाई। वही फर्जी नेता ने भी पुलिस को गुमराह कर युवती और उसके परिजनों के खिलाफ कोतवाली मे तहरीर दे दी।