पार्षदों ने पगड़ी पहनाकर किया नगरायुक्त का अभिनंदन

पार्षदों ने पगड़ी पहनाकर किया नगरायुक्त का अभिनंदन
  • सहारनपुर में रायवाला चौक के सौंदर्यीकरण का उद्घाटन करते नगरायुक्त।

सहारनपुर [24CN] । विभिन्न वार्डो के पार्षदों ने शनिवार को नगरायुक्त ज्ञानेंद्रसिंह व नगर स्वास्थय अधिकारी डॉ.कुनाल जैन सहित निगम के अन्य अधिकारियों व कर्मचारियों का रायवाला चौक पर पगड़ी पहनाकर अभिनंदन किया। इससे पूर्व वार्ड 51 के पार्षद शहजाद द्वारा आयोजित कार्यक्रम के तहत नगरायुक्त ने नगर निगम द्वारा कराये गए रायवाला पार्क के सौंदर्यीकरण का भी रिबन काटकर उद्घाटन किया।नगरायुक्त व पार्षदों द्वारा पार्क में पौधारोपण भी किया गया। नगर निगम द्वारा कराये गए रायवाला पार्क के सौंदर्यकरण और लगवाये गए फव्वारे का शनिवार को नगरायुक्त ज्ञानेंद्र सिंह ने रिबन काटकर उद्घाटन किया। उन्होंने इस अवसर पर पार्क में वृक्षारोपण भी किया और वहां मौजूद सभी पार्षदों से अपने-अपने वार्ड में अधिक से अधिक वृक्षारोपण कराने की अपील की।

उन्होंने जैसे जैसे वातावरण में सुविधाओं के बढऩे के साथ वातावरण में कार्बन बढ़ रहा है, वैसे वैसे ही प्राण वायु के रुप में वृक्षों का महत्व और आवश्यकता भी बढ़ रही है। उन्होंने कहा कि अपने बच्चों को सुरक्षित वातावरण देना हमारा दायित्व है और यह तभी संभव होगा जब हम अपने घर में कम से कम एक पौधा अवश्य लगायेंगे। इससे पूर्व पार्षद शहजाद चौधरी, पार्षद महमूद हसन, पार्षद अमजद, पार्षद आरिफ अंसारी, पार्षद तहजीब नोनी व पार्षद मनोज जैन द्वारा शहर में कराये गए विकास कार्यो के लिए नगरायुक्त ज्ञानेंद्र सिंह का पगड़ी पहनाकर स्वागत और अभिनंदन किया गया। नगरायुक्त के अतिरिक्त नगर स्वास्थय अधिकारी डॉ.कुनाल जैन तथा हैड माली शकील, सफाई निरीक्षक आनंद, मनोज कुमार, प्रकाश चंद व राजबीर तथा सफाई नायक रामकिशन व विनोद के अलावा अन्य मालियों व कर्मचारियों को भी माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। इस अवसर पर पार्षद प्रतिनिधि अमीर अहमद व समाजसेवी इरशाद घोड़ा भी मौजूद रहे।

Jamia Tibbia